नोएडा: पुलिस द्वारा रिश्वत लिए जाने की वीडियो वायरल, चौकी पर तैनात कई पुलिसकर्मी निलंबित
By भाषा | Updated: February 7, 2021 23:33 IST2021-02-07T23:33:40+5:302021-02-07T23:33:40+5:30

नोएडा: पुलिस द्वारा रिश्वत लिए जाने की वीडियो वायरल, चौकी पर तैनात कई पुलिसकर्मी निलंबित
नोएडा (उप्र), सात फरवरी नोएडा में थाना सेक्टर-39 क्षेत्र के ओखला बैराज पर स्थित पुलिस चौकी पर तैनात पुलिस कर्मियों द्वारा कथित तौर पर अवैध उगाही करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद की गई जांच में आरोप सही पाए जाने के बाद पुलिस आयुक्त आलोक कुमार सिंह ने चौकी प्रभारी समेत चौकी पर तैनात सभी कर्मियों को निलंबित कर दिया है। इनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी की जा रही है।
पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि सोशल मीडिया पर शनिवार देर रात से एक वीडियो वायरल हो रही थी, जिसमें दिखाई दे रहा है कि ओखला बैराज चौकी पर तैनात पुलिसकर्मी अवैध रूप से लोगों से उगाही कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि मामले की जांच सहायक पुलिस आयुक्त अंकिता शर्मा को सौंपी गई थी। वीडियो में उगाही की बात सत्य पाई गई है।
उन्होंने बताया कि इस मामले में चौकी प्रभारी समेत पुलिस चौकी पर तैनात सभी पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।