नोएडा: तीन शातिर चोर गिरफ्तार

By भाषा | Updated: January 19, 2021 13:45 IST2021-01-19T13:45:17+5:302021-01-19T13:45:17+5:30

Noida: Three vicious thieves arrested | नोएडा: तीन शातिर चोर गिरफ्तार

नोएडा: तीन शातिर चोर गिरफ्तार

नोएडा (उप्र) 19 जनवरी जिले में थाना बीटा-2 की पुलिस ने सोमवार रात गश्त के दौरान तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया।

बीटा-2 के थानाध्यक्ष सुजीत उपाध्याय ने बताया कि बीती रात गश्त पर निकली थाना पुलिस ने एक खुफिया जानकारी के आधार पर मुस्तकीम, इसरार और मनान को गिरफ्तार किया।

उन्होंने बताया कि इनके पास से पुलिस ने एक दुकान से चोरी किए गये 14 मोबाइल फोन और अन्य कुछ सामान भी बरामद किया है।

थानाध्यक्ष ने बताया कि पूछताछ के दौरान तीनों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में चोरी की कई वारदातों को अंजाम दिया है।

इस बीच, थाना फेस-3 की पुलिस ने मंगलवार सुबह सेक्टर -63 के पास से चार कुख्यात बदमाशों को गिरफ्तार किया।

फेस -3 थाने के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र ने बताया कि एक सूचना के आधार पर थाना पुलिस ने मंगलवार को सेक्टर 63 के एस-ब्लॉक के पास से आकाश, अनिल, धीरज और सतबीर को गिरफ्तार किया।

उन्होंने बताया कि इनके पास से पुलिस ने चोरी किए चार मोबाइल फोन, एक देसी तमंचा, कारतूस साढ़े ग्यारह हजार रुपये नगद और चोरी की वारदातों को अंजाम देने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली मोटरसाइकिल भी बरामद की है।

उन्होंने बताया कि इन सभी ने चोरी की दर्जनों वारदातों को अंजाम देने की बात स्वीकार की है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Noida: Three vicious thieves arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे