नोएडा पुलिस कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों के बच्चों की मदद करेगी

By भाषा | Updated: April 30, 2021 10:27 IST2021-04-30T10:27:13+5:302021-04-30T10:27:13+5:30

Noida police will help the children of people infected with the corona virus | नोएडा पुलिस कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों के बच्चों की मदद करेगी

नोएडा पुलिस कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों के बच्चों की मदद करेगी

नोएडा, 30 अप्रैल कोरोना वायरस महामारी के कारण जान गंवाने वाले या संक्रमित हुए लोगों के बच्चों की देखरेख तथा उन्हें भावनात्मक एवं मनोवैज्ञानिक सहायता देने के लिए नोएडा पुलिस एक मंच तैयार कर रही है। एक अधिकारी ने इस बारे में बताया।

डीसीपी (महिला सुरक्षा) वृंदा शुक्ला ने बताया कि कोविड महामारी के संक्रमण की वजह से अनाथ हुए बच्चों या जिन बच्चों के माता-पिता दोनों संक्रमित हैं, उन्हें भावनात्मक, वैज्ञानिक, चिकित्सा सहायता, भोजन और किसी रिश्तेदार के घर तक जाने में मदद करने की व्यवस्था की जा रही है।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है। इस मंच के जरिए लिए राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में रहने वाला कोई भी व्यक्ति या संस्था, काउंसलर या मनोचिकित्सक, पुलिस की स्वेछा से मदद कर सकता है।

अधिकारी ने बताया कि गौतम बुद्ध नगर के पुलिसकर्मी कोविड-19 से संक्रमित लोगों के उपचार के लिए प्लाज्मा दान कर रहे हैं। पुलिस की इस मुहिम से प्रभावित होकर अब तक चार लोगों ने पुलिस से संपर्क किया तथा अस्पतालों में जाकर कोविड-19 से संक्रमित लोगों को प्लाज्मा दान किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Noida police will help the children of people infected with the corona virus

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे