नोएडा पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान इनामी अपराधी को गिरफ्तार किया

By भाषा | Updated: March 2, 2021 00:29 IST2021-03-02T00:29:13+5:302021-03-02T00:29:13+5:30

Noida police arrested a criminal during an encounter | नोएडा पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान इनामी अपराधी को गिरफ्तार किया

नोएडा पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान इनामी अपराधी को गिरफ्तार किया

नोएडा, एक मार्च नोएडा पुलिस ने सोमवार देर रात मुठभेड़ के दौरान एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार कर लिया। उसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित था।

पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) हरीश चंदर ने बताया कि थाना सूरजपुर की पुलिस सोमवार रात वाहनों की जांच कर रही थी। तभी ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के पास एक बदमाश संदिग्ध अवस्था में दिखाई दिया। पुलिस ने जब उसे रुकने का इशारा किया तो उसने रुकने के बजाय पुलिस पार्टी पर गोली चला दी।

उन्होंने बताया कि जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भी गोली चलाई। उन्होंने बताया कि पुलिस की गोली हरिशंकर के पैर में लगी है। वह जनपद हमीरपुर का निवासी है। घायल बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इस बीच बादलपुर क्षेत्र के अच्छेजा गांव के पास एक होटल में एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई।

पुलिस के अनुसार हमलावर मृतक का परिचित था। पीडित आरोपी की बहन से फोन पर बात करता था। इस बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद था।

हरीश चंदर ने बताया कि ओम रेस्टोरेंट के पास रविवार की रात दीपक उर्फ चांद पर उसी गांव के विपिन ने चाकू से हमला कर दिया। गंभीर हालत में दीपक को एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Noida police arrested a criminal during an encounter

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे