नोएडा: सोसायटी से करोड़ों रुपये की चोरी मामले की जांच सेक्टर-20 पुलिस को सौंपी गई

By भाषा | Updated: July 12, 2021 17:29 IST2021-07-12T17:29:21+5:302021-07-12T17:29:21+5:30

Noida: Investigation of theft of crores of rupees from society handed over to Sector-20 police | नोएडा: सोसायटी से करोड़ों रुपये की चोरी मामले की जांच सेक्टर-20 पुलिस को सौंपी गई

नोएडा: सोसायटी से करोड़ों रुपये की चोरी मामले की जांच सेक्टर-20 पुलिस को सौंपी गई

नोएडा (उप्र), 12 जुलाई जनपद गौतमबुद्ध नगर में पूर्वांचल सिल्वर सिटी की सोसाइटी से करोड़ों की नकदी तथा सोना व जेवरात चोरी के बहुचर्चित मामले की जांच अब थाना सेक्टर-20 पुलिस करेगी। पहले इस मामले की जांच थाना सेक्टर-39 पुलिस कर रही थी। पुलिस उपायुक्त रणविजय सिंह ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि मामले में अन्य सरकारी एजेंसियां भी जांच कर रही हैं। अधिकारी ने दावा किया कि मामले में फरार आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

मालूम हो कि 11 जून को थाना सेक्टर-39 पुलिस ने पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया था। पूछताछ के दौरान गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस को बताया था कि उन लोगों ने पूर्वांचल सिल्वर सिटी की सोसाइटी से करोड़ों की नगदी तथा सोना व जेवरात चोरी की थी। यह फ्लैट राम मणि पांडे का है। इसके बाद पुलिस ने राम मणि के चालक समेत दो और आरोपियों को पकड़ा था।

इस मामले में आयकर विभाग, प्रवर्तन निदेशालय तथा नोएडा पुलिस जांच कर रही है। इस मामले में मुख्य साजिशकर्ता गोपाल फरार है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Noida: Investigation of theft of crores of rupees from society handed over to Sector-20 police

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे