नोएडा : कुत्ते की पूंछ में पटाखा लगाकर जलाया, मामला दर्ज
By भाषा | Updated: November 10, 2021 14:23 IST2021-11-10T14:23:56+5:302021-11-10T14:23:56+5:30

नोएडा : कुत्ते की पूंछ में पटाखा लगाकर जलाया, मामला दर्ज
नोएडा, 10 नवंबर थाना दनकौर क्षेत्र के कस्बा दनकौर में दीपावली के दिन एक अज्ञात व्यक्ति ने कुत्ते की पूंछ में पटाखा बांधकर उसमें आग लगा दी। व्यक्ति के इस अमानवीय कृत्य की वजह से कुत्ते की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
इस मामले में बुधवार को थाना दनकौर में मामला दर्ज किया गया। दनकौर थाना के प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार पाठक ने बताया कि विकास शर्मा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि दीपावली के दिन अज्ञात व्यक्ति ने एक कुत्ते की पूंछ में पटाखा बांधकर आग लगा दी, जिसकी वजह से कुत्ते की मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।