जूते की डाई की मरम्मत करने वाली फैक्ट्री में लगी आग, मालिक की मौत

By भाषा | Published: February 3, 2020 02:22 AM2020-02-03T02:22:41+5:302020-02-03T02:22:41+5:30

Noida: Fire in a shoe dye repair factory, owner dies | जूते की डाई की मरम्मत करने वाली फैक्ट्री में लगी आग, मालिक की मौत

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsनोएडा के सेक्टर-7 में जूते की डाई की मरम्मत करने वाली एक फैक्टरी में रविवार देर शाम आग लग गई। इस हादसे में फैक्टरी के मालिक की मौत हो गई।

उत्तर प्रदेश के नोएडा के सेक्टर-7 में जूते की डाई की मरम्मत करने वाली एक फैक्टरी में रविवार देर शाम आग लग गई। इस हादसे में फैक्टरी के मालिक की मौत हो गई।

आग लगने की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे एक दमकल वाहन ने करीब आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।

थाना सेक्टर 20 पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मुख्य अग्रिशमन अधिकारी अरूण कुमार सिंह ने बताया कि सेक्टर-7 के ई-134 में जूते की डाई मरम्मत करने की फैक्टरी है।

मैनपुरी निवासी सुनील भदौरिया(45) फैक्टरी के मालिक थे। सुनील रविवार देर शाम करीब साढ़े सात बजे फैक्टरी परिसर में बने हॉल में कुछ काम कर रहे थे। तभी अचानक आग लग गई। जिसमें झुलस जाने के कारण उनकी मौत हो गई।

Web Title: Noida: Fire in a shoe dye repair factory, owner dies

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे