नोएडा फिल्म सिटी की डीपीआर दो महीने में तैयार होगी :अधिकारी

By भाषा | Updated: January 9, 2021 10:56 IST2021-01-09T10:56:58+5:302021-01-09T10:56:58+5:30

Noida Film City's DPR to be ready in two months: official | नोएडा फिल्म सिटी की डीपीआर दो महीने में तैयार होगी :अधिकारी

नोएडा फिल्म सिटी की डीपीआर दो महीने में तैयार होगी :अधिकारी

नोएडा, नौ जनवरी यमुना एक्सप्रेस-वे विकास प्राधिकरण क्षेत्र में बनने वाली फिल्म सिटी की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) दो माह के अंदर तैयार हो जाएगी। यह जानकारी प्राधिकरण के एक अधिकारी ने दी।

यमुना विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉक्टर अरुण वीर सिंह ने बताया कि यमुना प्राधिकरण के सेक्टर 21 में एक हजार एकड़ क्षेत्र में प्रस्तावित फिल्म सिटी की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार करने के लिए विशेषज्ञ कंपनियों से निविदा मांगी गई थी।

उन्होंने बताया कि निविदा के लिए चार कंपनियों ने आवेदन किया था और सीबीआरई साउथ एशिया कंपनी का चयन इस लिहाज से किया गया है।

सिंह ने बताया कि शुक्रवार को प्राधिकरण के अधिकारियों तथा कंपनी के अधिकारियों ने इस संबंध में करार किया और कंपनी दो महीने के अंदर डीपीआर देगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Noida Film City's DPR to be ready in two months: official

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे