नोएडा प्राधिकरण ने चार वर्षों में विकास कार्यों पर 10757 करोड़ रुपये खर्च किये: माहेश्वरी

By भाषा | Updated: August 12, 2021 15:30 IST2021-08-12T15:30:00+5:302021-08-12T15:30:00+5:30

Noida Authority spent Rs 10757 crore on development works in four years: Maheshwari | नोएडा प्राधिकरण ने चार वर्षों में विकास कार्यों पर 10757 करोड़ रुपये खर्च किये: माहेश्वरी

नोएडा प्राधिकरण ने चार वर्षों में विकास कार्यों पर 10757 करोड़ रुपये खर्च किये: माहेश्वरी

नोएडा, 12 अगस्त नोएडा प्राधिकरण ने बीते चार वर्षों के दौरान नोएडा शहर के विभिन्न विकास कार्यों पर 10757 करोड़ रुपये खर्च किए हैं।

नोएडा प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु माहेश्वरी ने बताया कि 5503 करोड़ रुपये की लागत से नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा के मध्य एक्वा लाइन मेट्रो परियोजना का संचालन प्रारंभ कराया गया। उन्होंने बताया कि अप्रैल 2017 से अब तक नोएडा प्राधिकरण की कुल 3062 करोड़ रुपये की 28 महत्वपूर्ण परियोजनाओं का लोकार्पण किया जा चुका है।

उन्होंने बताया कि एमपी 2 मार्ग पर विश्व भारती स्कूल से शॉप्रिक्स मॉल तक एलिवेटेड रोड के निर्माण पर 480 करोड रुपये खर्च किए गए हैं। उन्होंने बताया कि सेक्टर 39 स्थित नोएडा कोविड अस्पताल, शिल्पहाट के निर्माण, सेक्टर 21 इंडोर स्टेडियम, शूटिंग रेंज का निर्माण, तीन स्थानों पर अंडरपास का निर्माण, यमुना नदी पर कालिंदी कुंज के निकट पुल का निर्माण, शाहदरा ड्रेन पर एम पी 3 मार्ग पर पुल के चौड़ीकरण का कार्य के अलावा विद्युत सब स्टेशन व विद्युत लाइन के निर्माण सहित अन्य विकास कार्य भी कराए गए हैं।

उन्होंने बताया कि नोएडा प्राधिकरण द्वारा अप्रैल 2017 से अब तक कुल 10757 करोड़ रुपये के 2136 मुख्य विकास कार्य पूर्ण किए गए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Noida Authority spent Rs 10757 crore on development works in four years: Maheshwari

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे