लेह में संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए रात्रि कर्फ्यू लागू

By भाषा | Published: November 28, 2020 04:03 PM2020-11-28T16:03:11+5:302020-11-28T16:03:11+5:30

Nocturnal curfew applied to prevent spread of infection in Leh | लेह में संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए रात्रि कर्फ्यू लागू

लेह में संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए रात्रि कर्फ्यू लागू

लेह, 28 नवंबर लेह में प्रशासन ने कोविड-19 के बढ़ते मामलों को नियंत्रण में लाने के लिए रात्रि कर्फ्यू लागू कर दिया है और चार से अधिक लोगों के जमा होने पर रोक लगा दी है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

लद्दाख में कोरोना वायरस के 44 नए मरीज सामने आने से इस केंद्र शासित प्रदेश में इस महामारी के मामले बढ़कर 8,272 हो गये तथा एक और मरीज की मौत हो गयी।

अधिकारियों के अनुसार लेह जिले में कोविड-19 के 42 नये मरीज सामने आये और वहीं, एक मरीज की जान भी चली गयी।

अधिकारियों के मुताबिक, अबतक कुल 114 मरीजों की जान गयी है, जिनमें से 73 लेह के और 41 कारगिल जिले के थे।

लद्दाख में फिलहाल 904 मरीजों का इलाज चल रहा है। इनमें 799 लेह में और 105 कारगिल जिले में उपचाराधीन हैं।

पिछले एक माह में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि को लेकर चिंतित लेह के जिलाधिकारी सचिन कुमार वैश्य ने जिले में रात्रि कर्फ्यू लगाने और चार से अधिक लोगों के जमा होने पर प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया है।

अधिकारियों के अनुसार, अबतक 7,254 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Nocturnal curfew applied to prevent spread of infection in Leh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे