भारतीय राजनीति में त्रिशंकु के लिए कोई जगह या समय नहींः जयराम रमेश

By अनुभा जैन | Updated: July 17, 2023 13:45 IST2023-07-17T13:44:49+5:302023-07-17T13:45:18+5:30

26 राजनीतिक दल एकजुट होकर आगे बढ़ने और लोकतंत्र को बचाने के लिए यहां हैं। विपक्षी दलों की बैठक में भारत का भविष्य तय होगाः केसी वेणुगोपाल

No place or time for Trishanku in Indian politics: Jairam Ramesh | भारतीय राजनीति में त्रिशंकु के लिए कोई जगह या समय नहींः जयराम रमेश

भारतीय राजनीति में त्रिशंकु के लिए कोई जगह या समय नहींः जयराम रमेश

बेंगलुरु: 'पटना में 23 जून की बैठक के बाद अप्रत्याशित रूप से प्रधानमंत्री और बीजेपी ने एनडीए की बैठक बुलाई. पीएम सदमे में हैं और हम पिछले 4-5 दिनों से खबरें पढ़ रहे हैं कि बीजेपी ने एनडीए की बैठक बुलाई है. एनडीए का उदय और एनडीए को नई सांस देना अचानक दिख रहा है, जो पहले नहीं था।’ कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने आज बेंगलुरु के ताज वेस्टेंड होटल में दो दिवसीय संयुक्त विपक्ष की बैठक में कहा।

उन्होंने कहा कि भारतीय राजनीति में त्रिशंकु के लिए कोई जगह नहीं है. आज के समय में त्रिशंकु होना असंभव है। पार्टियां तय करेंगी कि वे लोकतंत्र को बचाएंगी या तानाशाही सरकार के साथ रहेंगी जो लोकतंत्र को हर दिन बाधित कर रही है।

पीएम मोदी के नेतृत्व के सवाल का जवाब देते हुए रमेश ने आगे कहा कि यह कैसा नेतृत्व है जहां मणिपुर जल रहा है और 19 जून 2020 को चीन को क्लीन चिट दे रहा है। ये सवाल लोगों का ध्यान भटकाने के लिए हैं लेकिन असली मुद्दा लोकतंत्र को बचाने का है। वेणुगोपाल ने आक्रामक अंदाज में जवाब दिया कि मुद्दे अहम हैं. लोकतंत्र ख़तरे में है. उन्होंने कहा, मणिपुर पिछले 75 दिनों से जल रहा है और इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री की चुप्पी चौंकाने वाली है।

रमेश ने बताया कि बैठक 18 जुलाई को सुबह 11 बजे शुरू होगी. इस बैठक में पूरे भारत से 26 राजनीतिक दल हिस्सा ले रहे हैं।

कांग्रेस महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने कहा कि बीजेपी सरकार विपक्ष की आवाज को दबाना और चुप कराना चाहती है और इसका सबसे बड़ा उदाहरण राहुल गांधी को संसद से अयोग्य ठहराया जाना है. वे ईडी और सीबीआई जैसी एजेंसियों का दुरुपयोग कर रहे हैं। बेरोजगारी और महंगाई आज आम आदमी के लिए बड़ा मुद्दा है। हम यहां सत्ता हासिल करने के लिए नहीं बल्कि अपने लोकतांत्रिक देश की प्रमुख चिंताओं और मुद्दों का समाधान करने के लिए आए हैं। 26 राजनीतिक दल एकजुट होकर आगे बढ़ने के लिए यहां हैं। साथ ही आगामी संसद सत्र के लिए संसदीय रणनीति भी बनाएंगे. यह मुलाकात भारतीय राजनीतिक परिदृश्य में गेम चेंजर साबित होगी।

“अगर एचडी कुमारस्वामी वास्तव में बीजेपी के खिलाफ लड़ने में रुचि रखते हैं तो हम विपक्षी पार्टी की बैठक के एजेंडे में इस पर चर्चा करेंगे।“ डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने आज बेंगलुरु में कहा। 

विपक्षी दलों की बैठक में मीडिया को संबोधित करते हुए शिवकुमार ने आगे कहा कि देश की विपक्षी पार्टियां एक अच्छी शुरुआत के लिए एक साथ आई हैं। हम जुड़ गए हैं और कल इस देश के भविष्य को कैसे आकार दें, इस पर बड़ा विचार करेंगे। आज की बैठक किसी एक पार्टी की बैठक नहीं है बल्कि यह इस देश के 140 करोड़ लोगों के भविष्य को आकार दे रही है जो विभिन्न मुद्दों पर पीड़ित हैं। आईएनसी इस बैठक का आयोजन कर रही है और हम इस बैठक के सिर्फ मेजबान हैं। जैसे कर्नाटक ने हमें जनादेश दिया है, पूरा देश हमें 2024 में जनादेश देगा। हम इसे आगे बढ़ाएंगे।

दो दिवसीय मंथन सत्र दो सत्रों में चलेगा और ईवीएम मशीनों और लोकसभा सीट बंटवारे सहित राष्ट्रीय स्तर के मुद्दों से संबंधित होगा। समाजवादी पार्टी के सांसद रामगोपाल यादव ने कहा कि विपक्ष की बैठक 2024 की दिशा बदल देगी।

Web Title: No place or time for Trishanku in Indian politics: Jairam Ramesh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे