गोवा में गांजे के उत्पादन के लिये कोई अनुमति नहीं दी गई है : सावंत

By भाषा | Updated: December 29, 2020 17:56 IST2020-12-29T17:56:30+5:302020-12-29T17:56:30+5:30

No permission has been given for the production of cannabis in Goa: Sawant | गोवा में गांजे के उत्पादन के लिये कोई अनुमति नहीं दी गई है : सावंत

गोवा में गांजे के उत्पादन के लिये कोई अनुमति नहीं दी गई है : सावंत

पणजी, 29 दिसंबर गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने मंगलवार को कहा कि राज्य सरकार के सामने मारिजुआना की खेती की अनुमति देने के लिये एक प्रस्ताव पेश किया गया है, लेकिन इस संबंध में कोई अनुमति नहीं दी गई है।

सावंत का यह बयान गोवा फॉर्वर्ड पार्टी (जीएफसी) के अध्यक्ष विजय सरदेसाई के उस दावे के बाद आया है कि राज्य में चिकित्सा उद्देश्यों के लिये मारिजुआना (गांजा) के उत्पादन का प्रस्ताव रखा गया है।

सावंत ने यहां पत्रकारों से कहा कि राज्य में मारिजुआना की खेती से संबंधित एक फाइल सरकार के सामने पेश की गई है, लेकिन उसे मंजूरी नहीं दी गई है।

उन्होंने कहा, ''प्रस्ताव रखा गया है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि उसे मंजूरी दे गई है। इस पर सरकार को फैसला लेना है। इस संबंध में सरकार के सामने कई प्रस्ताव रखे गए, लेकिन कभी उन्हें मंजूरी नहीं दी गई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: No permission has been given for the production of cannabis in Goa: Sawant

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे