अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 का कोई नया मामला नहीं, 1,100 से अधिक स्वास्थ्यकर्मियों का टीकाकरण

By भाषा | Published: January 21, 2021 02:47 PM2021-01-21T14:47:55+5:302021-01-21T14:47:55+5:30

No new case of Kovid-19 in Arunachal Pradesh, vaccination of more than 1,100 health workers | अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 का कोई नया मामला नहीं, 1,100 से अधिक स्वास्थ्यकर्मियों का टीकाकरण

अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 का कोई नया मामला नहीं, 1,100 से अधिक स्वास्थ्यकर्मियों का टीकाकरण

ईटानगर, 21 जनवरी अरुणाचल प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 को कोई नया मामला सामने नहीं आया है और इस दौरान छह और मरीज संक्रमण से ठीक हुए हैं। राज्य के एक वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने बृहस्पतिवार को इस बारे में बताया।

अधिकारी ने बताया कि राज्य में संक्रमितों की संख्या 16,815 है।

कोविड-19 के लिए राज्य के निगरानी अधिकारी (एसएसओ) एल जाम्पा ने कहा कि अब तक कुल 1,131 स्वास्थ्यकर्मियों का टीकाकरण हुआ है। इनमें बुधवार को चांगलांग जिले में 56 स्वास्थ्यकर्मियों का टीकाकरण हुआ।

अरुणाचल प्रदेश को केंद्र से अब तक टीके की 32,000 खुराक मिली हैं।

जाम्पा ने कहा कि राज्य में वर्तमान में 46 मरीज उपचाराधीन हैं और संक्रमण से 56 मरीजों की मौत हुई है।

अधिकारी ने बताया कि प्रशासन ने कोविड-19 के लिए अब तक 3,88,375 नमूनों की जांच की है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: No new case of Kovid-19 in Arunachal Pradesh, vaccination of more than 1,100 health workers

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे