अंडमान निकोबार द्वीपसमूह में कोविड-19 का कोई नया मामला नहीं
By भाषा | Updated: October 21, 2021 13:29 IST2021-10-21T13:29:39+5:302021-10-21T13:29:39+5:30

अंडमान निकोबार द्वीपसमूह में कोविड-19 का कोई नया मामला नहीं
पोर्ट ब्लेयर, 21 अक्टूबर अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया है। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि केन्द्र शासित प्रदेश में संक्रमण के अभी तक कुल 7,646 मामले सामने आए हैं। पिछले 24 घंटे में संक्रमण से मौत का भी कोई मामला सामने नहीं आया, मृतक संख्या 129 है। एक और व्यक्ति के ठीक होने के बाद संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या बढ़कर 7,510 हो गई। केन्द्र शासित प्रदेश में अभी सात लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है।
उन्होंने बाताया कि स्थानीय प्रशासन ने संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए संक्रमित लोगों के सम्पर्क में आए लोगों की पहचान करने, जांच में और इलाज में तेजी के लिए कदम उठाए हैं। केन्द्र शासित प्रदेश आने वाले सभी लोगों के लिए कोविड-19 संबंधी जांच कराना भी अनिवार्य है।
उन्होंने बताया कि केन्द्र शासित प्रदेश में अभी तक 5.83 लाख से अधिक नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है और संक्रमण दर 1.31 प्रतिशत है। अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह में कुल 4,70,203 लोगों को कोविड-19 रोधी टीके की खुराक दी जा चुकी है, जिनमें से 1,77,820 लोगों को दोनों खुराक दी जा चुकी हैं।
इस बीच, द्वीपसमूह से कांग्रेस सांसद कुलदीप राय शर्मा ने स्थानीय अधिकारियों से यात्रियों को आकर्षित करने और स्थानीय कलाकारों का समर्थन करने के लिए मरीना पार्क, कॉर्बिन कोव और अन्य पर्यटन स्थलों पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों को फिर से शुरू करने की अपील की, क्योंकि केन्द्र शासित प्रदेश में कोविड-19 के मामलों में काफी कमी आई है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।