दिल्ली में दशहरा और दीवाली पर नहीं मिलेंगे शराब, 'आप' सरकार ने बताया इसे ड्राई डे, यहां देखें पूरी लिस्ट

By आजाद खान | Published: October 5, 2022 11:49 AM2022-10-05T11:49:31+5:302022-10-05T12:18:33+5:30

आपको बता दें कि सरकार ने इससे पहले केवल 26 जनवरी, 25 अगस्त और 2 अक्टूबर को ड्राई डे बताया था। लेकिन अब सरकार द्वारा ही ड्राई डे की संख्या को बढ़ाकर को 21 कर दिया गया है।

no Liquor sale on Dussehra and Diwali in Delh govt told it dry day know complete list here | दिल्ली में दशहरा और दीवाली पर नहीं मिलेंगे शराब, 'आप' सरकार ने बताया इसे ड्राई डे, यहां देखें पूरी लिस्ट

फोटो सोर्स: ANI

Highlightsनई आबकारी नीति के तहत दिल्ली में ड्राई डे की संख्या को बढ़ा दी गई है। दिल्ली सरकार ने ड्राई डे की संख्या को तीन से 21 कर दिया है। इसके तहत आज यानी दशहरा और दीवाली पर भी शराब नहीं मिलेगा।

Delhi Dry Day Increasing: नई आबकारी नीति के तहत दिल्ली सरकार ने ड्राई डे की संख्या को फिर से बढ़ा दिया है। ड्राई डे की संख्या जहां पहले केवल तीन थी उसे अब फिर से बढ़ा दिया गया है और इसे अब इसे 21 दिन कर दिया गया है। 

ऐसे में दिल्ली वाले आज यानी दशहरा के दिन और दीवाली के साथ अन्य कई और दिनों में ड्राई डे को देख सकते है। हालांकि इस दौरान शराब परोसने वाले होटल, क्लब और रेस्तरां आम दिन की तरह खुले रहेंगे। 

कौन-कौन से दिन बढ़ाए गए है। 

आपको बता दें कि पिछली आबकारी नीति (2021-22) में ड्राई डे की संख्या को घटाकर तीन कर दिया गया था। इस तीन दिन में 26 जनवरी, 25 अगस्त और 2 अक्टूबर शामिल था। लेकिन दिल्ली सरकार ने इस पर फैसला लेते हुए इस तीन ड्राई डे की संख्या को आगे बढ़ा दिया है। 

सरकार ने ड्राई डे को बढ़ाकर तीन से 21 कर दिया है। ऐसे में अब आबकारी नीति के तहत दिल्ली में पांच अक्टूबर को दशहरा, नौ अक्टूबर को ईद-मिलाद-उन-नबी और महर्षि वाल्मीकि जयंती, 24 अक्टूबर को दीवाली, आठ नवंबर को गुरु नानक जयंती और 24 नवंबर को गुरु तेग बहादुर का शहादत दिवस पर भी शराब की दुकानें बन्द रहेगी। 

होटल, क्लब और रेस्तरां रहेंगे खुले

हालांकि जिस जिस दिन ड्राई डे है, उस दिन दिल्ली में सारे होटल, क्लब और रेस्तरां खुले रहेंगे। इन दिनों में यहां पर शराब भी परोसे जाएंगे। नई आबकारी नीति के सरकार ने यह भी कहा है कि दिल्ली के सारे होटल, क्लब और रेस्तरां केवल तीन दिन को छोड़कर बाकी सभी दिन शराब को अपने यहां परोस सकते है। ये तीन दिन गणतंत्र दिवस, स्वतंत्रता दिवस और गांधी जयंती है। 
 

Web Title: no Liquor sale on Dussehra and Diwali in Delh govt told it dry day know complete list here

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे