गुजरात में ऑक्सीजन की कमी से कोविड-19 के किसी मरीज की मौत नहीं हुई : रूपाणी

By भाषा | Published: July 21, 2021 09:11 PM2021-07-21T21:11:55+5:302021-07-21T21:11:55+5:30

No Kovid-19 patient died due to lack of oxygen in Gujarat: Rupani | गुजरात में ऑक्सीजन की कमी से कोविड-19 के किसी मरीज की मौत नहीं हुई : रूपाणी

गुजरात में ऑक्सीजन की कमी से कोविड-19 के किसी मरीज की मौत नहीं हुई : रूपाणी

अहमदाबाद, 21 जुलाई गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने बुधवार को दावा किया कि महामारी की दूसरी लहर के दौरान चिकित्सकीय ऑक्सीजन की कमी के कारण राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई।

केंद्र सरकार ने एक दिन पहले राज्यसभा को बताया कि इस साल कोविड-19 की दूसरी लहर के दौरान किसी भी राज्य या केंद्र शासित प्रदेश ने ऑक्सीजन के अभाव में किसी मरीज की मौत की सूचना नहीं दी है। सरकार के इस बयान के बाद शुरू हुए विवाद के बारे में पूछे जाने पर मुख्यमंत्री रूपाणी ने जूनागढ़ में संवाददाताओं से कहा, ‘‘गुजरात में ऑक्सीजन की कमी के कारण कोविड-19 के किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई। दूसरी लहर के दौरान राज्य के अस्पतालों में 8.5 लाख से ज्यादा मरीजों का उपचार हुआ। इनमें 8.25 लाख मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं।’’

रूपाणी ने कहा, ‘‘हमने कोविड-19 के मरीजों के इलाज के लिए कई अस्पताल निर्धारित किए। एक भी अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से किसी की मौत की सूचना नहीं है। हमने ऑक्सीजन की आपूर्ति के पर्याप्त इंतजाम किए थे। विपक्षी दल झूठे आरोप लगाकर लोगों को गुमराह कर रहे हैं।’’

कांग्रेस ने मंगलवार को केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री भारती प्रवीण पवार पर ‘‘झूठी जानकारी’’ देकर संसद को गुमराह करने का आरोप लगाया था कि ऑक्सीजन की कमी के कारण किसी की मौत नहीं हुई थी। इससे पहले पड़ोस के मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्रियों ने भी कहा था कि ऑक्सीजन की कमी के कारण उनके राज्य में किसी मरीज की मौत नहीं हुई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: No Kovid-19 patient died due to lack of oxygen in Gujarat: Rupani

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे