जेपी नड्डा बोले- हिंदू, जैन, सिख और इसाई शरणार्थियों को जगह, लेकिन एक भी घुसपैठिए को देश में नहीं रहने देंगे!

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 5, 2019 09:31 AM2019-10-05T09:31:07+5:302019-10-05T09:31:07+5:30

भारतीय जनता पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा है कि पश्चिम बंगाल में बड़ी तादात में घुसपैठिये हैं, आप मोदी जी और हमारे नेताओं को मजबूत कीजिये।

No infiltrator will remain in our country: BJP's JP Nadda in Bokaro | जेपी नड्डा बोले- हिंदू, जैन, सिख और इसाई शरणार्थियों को जगह, लेकिन एक भी घुसपैठिए को देश में नहीं रहने देंगे!

जेपी नड्डा बोले- हिंदू, जैन, सिख और इसाई शरणार्थियों को जगह, लेकिन एक भी घुसपैठिए को देश में नहीं रहने देंगे!

Highlightsउन्होंने नरेंद्र मोदी को दुनिया के सबसे ताकतवर नेताओं में से एक बताया।उन्होंने कहा कि क भी घुसपैठिये को देश में नहीं रहने देंगे और हिंदू, जैन, सिख और ईसाई शरणार्थियों को हम शरण देंगे। 

भारतीय जनता पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा है कि एक भी घुसपैठिया देश में नहीं रहने पाएगा। वो झारखंड के बोकारो में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। अपने संबोधन में उन्होंने नरेंद्र मोदी को दुनिया के सबसे ताकतवर नेताओं में से एक बताया।

नड्डा ने कहा कि जब दुनिया में मंदी की आहट हुई, तो भारत में मंदी आने से पहले ही आदरणीय मोदी जी ने फैसला किया और 1 लाख 45 हजार करोड़ रुपये का टैक्स को छोड़ दिया। ताकि लोगों का पैसा लोगों के पास रहे। ये पैसा जनता के बीच में जाएगा, जिससे बाजार में तेजी आएगी। 

उन्होंने कहा पश्चिम बंगाल में बड़ी तादात में घुसपैठिये हैं, आप मोदी जी और हमारे नेताओं को मजबूत कीजिये। हम एक भी घुसपैठिये को देश में नहीं रहने देंगे और हिंदू, जैन, सिख और ईसाई शरणार्थियों को हम शरण देंगे। 

जे पी नड्डा ने शुक्रवार को कहा कि हाल में ह्यूस्टन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के एक कार्यक्रम में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शामिल होने से यह स्पष्ट हो गया है कि वह (मोदी) दुनिया के सबसे ताकतवर नेताओं में से एक हैं। नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की जबर्दस्त नेतृत्व क्षमता का लोहा अब पूरी दुनिया मानती है और पिछले पांच वर्षों में वह दुनिया के सबसे ताकतवर नेताओें में शुमार हो गये हैं। 

उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में कहा कि मोदी सरकार ने किसानों की जरूरतों को पूरा करने में मदद की है, स्वास्थ्य क्षेत्र में और आवाजाही संपर्क बढाने के लिए कदम उठाए गए हैं। नड्डा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भारत के प्रधानमंत्री की सभा में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ना सिर्फ शिरकत की, बल्कि वहां उपस्थित भारतीय समुदाय को संबोधित भी किया। 

Web Title: No infiltrator will remain in our country: BJP's JP Nadda in Bokaro

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे