महाराष्ट्र सरकार के पैकेज में किसानों के लिए कोई तत्काल राहत नहीं : फडणवीस

By भाषा | Updated: August 4, 2021 16:27 IST2021-08-04T16:27:33+5:302021-08-04T16:27:33+5:30

No immediate relief for farmers in Maharashtra government's package: Fadnavis | महाराष्ट्र सरकार के पैकेज में किसानों के लिए कोई तत्काल राहत नहीं : फडणवीस

महाराष्ट्र सरकार के पैकेज में किसानों के लिए कोई तत्काल राहत नहीं : फडणवीस

मुंबई, चार अगस्त महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस ने बुधवार को कहा कि राज्य सरकार ने बाढ़ से प्रभावित जिलों को महज 1,500 करोड़ रुपये की तत्काल राहत दी है। इससे एक दिन पहले राज्य ने 11,500 करोड़ रुपये के वित्तीय पैकेज की घोषणा की थी।

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि महा विकास आघाडी सरकार ने पैकेज में प्राथमिकता वर्गों जैसे कि किसानों के लिए कोई तत्काल राहत की घोषणा नहीं की।

फडणवीस ने एक बयान में कहा, ‘‘दीर्घकालीन उपायों के लिए पैकेज में अन्य योजनाओं के लिए 3,000 करोड़ रुपये और 7,000 करोड़ रुपये के पुनर्निर्माण प्रावधान समेत 10,000 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। असल में तत्काल राहत केवल 1,500 करोड़ रुपये की है।’’

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता ने यह भी दावा किया कि मंगलवार को सरकार द्वारा जारी विज्ञप्ति में फसलों को हुए नुकसान, अनाज की आपूर्ति, सफाई अनुदान, मकान निर्माण के लिए सहायता समेत 2019 बाढ़ सहायता राशि का कोई जिक्र नहीं किया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: No immediate relief for farmers in Maharashtra government's package: Fadnavis

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे