मद्रास उच्च न्यायालय में 3 जनवरी से डिजिटल माध्यम से सुनवाई नहीं
By भाषा | Updated: December 28, 2021 16:37 IST2021-12-28T16:37:12+5:302021-12-28T16:37:12+5:30

मद्रास उच्च न्यायालय में 3 जनवरी से डिजिटल माध्यम से सुनवाई नहीं
चेन्नई, 28 दिसंबर मद्रास उच्च न्यायालय में आगामी तीन जनवरी, 2022 से मामलों की केवल भौतिक (फिजिकल) सुनवाई होगी। एक अधिसूचना जारी करके यह जानकारी दी गयी है।
उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार जनरल पी. धनबल की ओर से 27 दिसम्बर को जारी एक अधिसूचना में कहा गया है कि यह आदेश यहां की मुख्य सीट और मदुरै पीठ दोनों पर लागू होगा।
अधिसूचना में कहा गया है, ‘‘...जैसा कि आदेश दिया गया है, मद्रास उच्च न्यायालय (प्रधान और मदुरै पीठ दोनों) में मामलों की सुनवाई के संबंध में यह अधिसूचित किया जाता है कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग प्लेटफॉर्म के जरिये हो रही सभी आभासी सुनवाई सोमवार, तीन जनवरी 2022 से अगले आदेश तक निलंबित रहेगी।’’
अधिसूचना के अनुसार, ‘‘यह स्पष्ट किया जाता है कि मद्रास उच्च न्यायालय (दोनों प्रधान पीठ और मदुरै पीठ) में मामलों की सुनवाई सोमवार से केवल भौतिक मोड के माध्यम से होगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।