मद्रास उच्च न्यायालय में 3 जनवरी से डिजिटल माध्यम से सुनवाई नहीं

By भाषा | Updated: December 28, 2021 16:37 IST2021-12-28T16:37:12+5:302021-12-28T16:37:12+5:30

No hearing through digital medium in Madras High Court from January 3 | मद्रास उच्च न्यायालय में 3 जनवरी से डिजिटल माध्यम से सुनवाई नहीं

मद्रास उच्च न्यायालय में 3 जनवरी से डिजिटल माध्यम से सुनवाई नहीं

चेन्नई, 28 दिसंबर मद्रास उच्च न्यायालय में आगामी तीन जनवरी, 2022 से मामलों की केवल भौतिक (फिजिकल) सुनवाई होगी। एक अधिसूचना जारी करके यह जानकारी दी गयी है।

उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार जनरल पी. धनबल की ओर से 27 दिसम्बर को जारी एक अधिसूचना में कहा गया है कि यह आदेश यहां की मुख्य सीट और मदुरै पीठ दोनों पर लागू होगा।

अधिसूचना में कहा गया है, ‘‘...जैसा कि आदेश दिया गया है, मद्रास उच्च न्यायालय (प्रधान और मदुरै पीठ दोनों) में मामलों की सुनवाई के संबंध में यह अधिसूचित किया जाता है कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग प्लेटफॉर्म के जरिये हो रही सभी आभासी सुनवाई सोमवार, तीन जनवरी 2022 से अगले आदेश तक निलंबित रहेगी।’’

अधिसूचना के अनुसार, ‘‘यह स्पष्ट किया जाता है कि मद्रास उच्च न्यायालय (दोनों प्रधान पीठ और मदुरै पीठ) में मामलों की सुनवाई सोमवार से केवल भौतिक मोड के माध्यम से होगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: No hearing through digital medium in Madras High Court from January 3

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे