महाराष्ट्र में कोविड-19 के टीके का अब तक कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं :टोपे

By भाषा | Published: January 17, 2021 07:37 PM2021-01-17T19:37:35+5:302021-01-17T19:37:35+5:30

No adverse effects of Kovid-19 vaccine in Maharashtra so far: Tope | महाराष्ट्र में कोविड-19 के टीके का अब तक कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं :टोपे

महाराष्ट्र में कोविड-19 के टीके का अब तक कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं :टोपे

मुंबई, 17 जनवरी महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने देशभर में टीकाकरण अभियान की शुरुआत के एक दिन बाद रविवार को कहा कि राज्य में कोविड-19 के टीके के प्रतिकूल प्रभाव का अब तक कोई मामला सामने नहीं आया है।

टोपे ने ‘पीटीआई-भाषा’ से बातचीत में यह विश्वास भी जताया कि ‘‘सब कुछ सुरक्षित रहेगा’’।

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने पहले कहा था कि पहले दिन पूरे राज्य में 18,425 लोगों को टीके लगाये गये।

उन्होंने कहा, ‘‘शनिवार को टीकाकरण के बाद टीके के प्रतिकूल प्रभाव का कोई मामला सामने नहीं आया है। सब कुछ सुरक्षित था, सुरक्षित रहेगा।’’

महाराष्ट्र सरकार ने शनिवार को को-विन एप में कुछ समस्याओं के बाद राज्य में टीकाकरण अभियान को सोमवार तक स्थगित करने की घोषणा की थी।

केंद्र सरकार ने टीकाकरण के पंजीकरण का प्रबंधन करने के लिए एप बनाया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: No adverse effects of Kovid-19 vaccine in Maharashtra so far: Tope

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे