Nizamuddin Markaj:  तबलीगी जमात के कार्यक्रम में महाराष्ट्र से शामिल हुए 1,400 लोगों का पता चला, सभी को किया गया क्वारंटाइन

By गुणातीत ओझा | Published: April 3, 2020 03:38 PM2020-04-03T15:38:12+5:302020-04-03T15:38:12+5:30

महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने शुक्रवार को कहा कि दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में आयोजित तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल हुए राज्य के करीब 1,400 लोगों का अभी तक पता लगाया गया है।

Nizamuddin Markaj: 1400 people from Maharashtra attended Tabligi Jamaat program in delhi all quarantined | Nizamuddin Markaj:  तबलीगी जमात के कार्यक्रम में महाराष्ट्र से शामिल हुए 1,400 लोगों का पता चला, सभी को किया गया क्वारंटाइन

दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में आयोजित तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल हुए महाराष्ट्र के करीब 1,400 लोगों

Highlightsदिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में आयोजित तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल हुए महाराष्ट्र के करीब 1,400 लोगों का अभी तक पता लगाया गया है।निजामुद्दीन मरकज में पिछले महीने हुए तबलीगी जमात के एक कार्यक्रम में कम से कम 9,000 लोगों ने भाग लिया था।

मुंबई। महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने शुक्रवार को कहा कि दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में आयोजित तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल हुए राज्य के करीब 1,400 लोगों का अभी तक पता लगाया गया है। टोपे ने कहा कि जिला प्रशासन इन लोगों को घरों में या पृथक केन्द्रों में अलग-थलग रख रहा है।

मंत्री ने कहा, ‘‘संबंधित जिलों में उनके लिए पृथक केन्द्रों की व्यवस्था की जाएगी।’’ राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में पिछले महीने हुए तबलीगी जमात के एक कार्यक्रम में कम से कम 9,000 लोगों ने भाग लिया था। यह आयोजन देश में कोविड-19 के प्रसार का केन्द्र बन गया है क्योंकि जमात में भाग लेने वाले तमाम लोगों ने धर्म प्रचार के उद्देश्य से देश-विदेश की यात्रा की है।

अभी तक देश में कोरोना वायरस से संक्रमित हुए लोगों में से करीब 400 मरीज और इस बीमारी से मरे 12 लोगों का संपर्क निजामुद्दीन मरकज के कार्यक्रम से रहा है। महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, कोविड-19 के मरीजों की संख्या राज्य में 423 हो गई है और संक्रमण से अभी तक 21 लोगों की मौत हुई है।

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से 423 लोग संक्रमित, मृतकों की संख्या 21 हुई

महाराष्ट्र में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस से 88 और लोगों के संक्रमित पाए जाने के साथ अब तक 423 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है और मृतकों की संख्या 21 हो चुकी है। स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक बुधवार शाम के बाद से पांच लोगों की मौत की सूचना मिली है । इसमें एक महिला भी है । मुंबई में चार व्यक्ति और पुणे में एक व्यक्ति की मौत के साथ मृतकों की संख्या 21 हो चुकी है । अधिकारियों ने बताया कि उपचार के बाद ठीक होने पर 42 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी मिल चुकी है। महाराष्ट्र में जितने मामले आए हैं उसमें सबसे ज्यादा संक्रमित लोगों की संख्या मुंबई में है । यहां पर 235 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित मिले हैं।

Web Title: Nizamuddin Markaj: 1400 people from Maharashtra attended Tabligi Jamaat program in delhi all quarantined

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे