आंख से चश्मा हटाइए और जनता की आवाज को कानों से सुनिए?, नित्यानंद राय ने लालू यादव-तेजस्वी पर कसा तंज

By एस पी सिन्हा | Updated: March 31, 2025 16:54 IST2025-03-31T16:53:09+5:302025-03-31T16:54:27+5:30

ग्रीनफील्ड और ब्राउनफील्ड, फोर लेन पटना-सासाराम और आरा होते हुए कॉरिडोर निर्माण की मंजूरी भी मिल गई है।

Nityanand Rai takes dig Lalu Yadav and Tejashwi If you can't see development should you get your eyes treated | आंख से चश्मा हटाइए और जनता की आवाज को कानों से सुनिए?, नित्यानंद राय ने लालू यादव-तेजस्वी पर कसा तंज

Nityanand rai

Highlightsबिहार में चारों ओर विकास हो रहा है, लेकिन उनको (तेजस्वी यादव) दिखाई नहीं देता है। लालू यादव, पुत्र, कम्युनिस्ट पार्टी के लोग कहते हैं कि बिहार में विकास नहीं हो रहा है।बिहार में हुए विकास कार्यों का हिसाब गृह मंत्री ने गोपालगंज की सभा में दिया।

पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव से पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बिहार दौरे के दौरान लोगों से एक बार फिर बिहार में एनडीए की सरकार बनाने की अपील की। इसको लेकर सोमवार को केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने मीडिया से बातचीत करते हुए अमित शाह की जमकर तारीफ की। साथ ही राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बिहार में चारों ओर विकास हो रहा है, लेकिन उनको (तेजस्वी यादव) दिखाई नहीं देता है। अगर दिखाई नहीं देता तो आंखों का इलाज करा लें। नित्यानंद राय ने कहा कि जनता की आवाज सुनाई नहीं देती तो अपने कान ठीक करवा लें। जंगलराज वाली पार्टी के लोगों को विकास से कोई मतलब नहीं है। उनमें लालू यादव, उनके पुत्र, कम्युनिस्ट पार्टी के लोग कहते हैं कि बिहार में विकास नहीं हो रहा है।

मैं ऐसे नेताओं को कहना चाहता हूं कि आंख से चश्मा हटाइए और जनता की आवाज को अपने कानों से सुनिए। ना वो लोग देखते हैं और ना सुनते हैं वे गूंगे-बहरे हैं। वहीं, केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि 20 सालों में बिहार में हुए विकास कार्यों का हिसाब गृह मंत्री ने गोपालगंज की सभा में दिया।

उनके (लालू यादव) जमाने में बिहार में सड़क नहीं थी, अब सड़क है। ग्रीनफील्ड और ब्राउनफील्ड, फोर लेन पटना-सासाराम और आरा होते हुए कॉरिडोर निर्माण की मंजूरी भी मिल गई है। पहले बिहार में स्कूल जर्जर थे, सड़कें नहीं थीं, बिजली नहीं थी, नलों में पानी नहीं था, गुंडाराज था, जंगलराज था, रोजगार नहीं था, पलायन हो रहा था। उन्होंने कहा कि देश की 25 करोड़ जनता गरीबी रेखा से बाहर निकल चुकी है और बिहार में भी लाखों लोग गरीबी रेखा से ऊपर उठ चुके हैं। बिहार में रोजगार के कई नए अवसर खुले हैं।

Web Title: Nityanand Rai takes dig Lalu Yadav and Tejashwi If you can't see development should you get your eyes treated

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे