नीतीश ने बिहार में सुख, शांति एवं समृद्धि के लिए शीतला माता, बड़ी-छोटी पटनदेवी की पूजा अर्चना की

By भाषा | Published: October 13, 2021 10:00 PM2021-10-13T22:00:23+5:302021-10-13T22:00:23+5:30

Nitish worshiped Sheetla Mata, big and small Patna Devi for happiness, peace and prosperity in Bihar. | नीतीश ने बिहार में सुख, शांति एवं समृद्धि के लिए शीतला माता, बड़ी-छोटी पटनदेवी की पूजा अर्चना की

नीतीश ने बिहार में सुख, शांति एवं समृद्धि के लिए शीतला माता, बड़ी-छोटी पटनदेवी की पूजा अर्चना की

पटना, 13 अक्टूबर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को नवरात्रा पर्व की महाअष्टमी के दिन पटना शहर के अगमकुआं स्थित शीतला माता मंदिर जाकर मां शीतला देवी, पटना सिटी स्थित बड़ी पटनदेवी मंदिर एवं छोटी पटनदेवी मंदिर जाकर पूजा अर्चना की।

इस दौरान पुरोहितों ने मंत्रोचार के साथ मुख्यमंत्री को विधिवत पूजा करायी। मुख्यमंत्री नीतीश ने मां शीतला देवी, मां बड़ी पटनदेवी एवं मां छोटी पटनदेवी से राज्य की सुख समृद्धि, शांति और प्रगति की कामना की।

उन्होंने पटना सिटी के मारूफगंज स्थित श्री श्री बड़ी देवी जी तथा श्री श्री दलहट्टा देवी जी जाकर मां भगवती दुर्गा की भी पूजा अर्चना की।

मुख्यमंत्री को मारूफगंज मारवाड़ी सेवा समिति द्वारा अंगवस्त्र, पाग एवं प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया। पूजा अर्चना के दौरान शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी, पटना नगर निगम की महापौर सीता साहू, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार पटना रेंज के पुलिस महानिरीक्षक संजय सिंह, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह, पटना के जिलाधिकारी चन्द्रशेखर सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक उपेन्द्र शर्मा सहित अन्य अधिकारीगण एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

पूजा अर्चना के बाद पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हम महाअष्टमी के दिन दर्शन करने के लिए यहां आते रहे हैं। पिछली बार कोरोना के कारण सबकुछ प्रतिबंधित था, जिसके कारण नहीं आ पाये थे। आज पुनः यहां आने पर मुझे बहुत प्रसन्नता हो रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Nitish worshiped Sheetla Mata, big and small Patna Devi for happiness, peace and prosperity in Bihar.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे