नीतीश ने न्यायपालिका से कानून का शासन स्थापित करने में सरकार की मदद करने का अनुरोध किया

By भाषा | Updated: February 27, 2021 21:09 IST2021-02-27T21:09:44+5:302021-02-27T21:09:44+5:30

Nitish requested the judiciary to help the government in establishing the rule of law | नीतीश ने न्यायपालिका से कानून का शासन स्थापित करने में सरकार की मदद करने का अनुरोध किया

नीतीश ने न्यायपालिका से कानून का शासन स्थापित करने में सरकार की मदद करने का अनुरोध किया

पटना, 27 फरवरी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को न्यायपालिका से अनुरोध किया कि वह मुकदमों की त्वरित सुनवाई सुनिश्चित कर कानून का शासन स्थापित करने की सरकार की कोशिश में मदद करे।

पटना उच्च न्यायालय के नये शताब्दी भवन के उद्घाटन के अवसर पर एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कुमार ने न्यायपालिका को अपनी सरकार की ओर से हरसंभव मदद का आश्वासन भी दिया।

भवन का उद्घाटन प्रधान न्यायाधीश एस ए बोबडे ने किया।

कुमार ने कहा, ‘‘हम नये कर्मचारियों की भर्ती या नये भवनों के निर्माण के किसी भी प्रस्ताव को शीघता से मंजूरी दे रहे हैं। हम ऐसा करते रहने के लिए प्रतिबद्ध हैं।’’

उन्होंने कहा कि कानून का शासन स्थापित करना एक जिम्मेदारी है, जो सरकार और न्यायपालिका साझा करती है।

उन्होंने कहा, ‘‘सरकार कानून लागू करती है। लेकिन, यह न्यायपालिका है, जो सुनिश्चित करती है कि दोषी व्यक्ति बच ना निकले।’’

मुख्यमंत्री ने राज्य में आने वाले आंगतुकों से सम्राट अशोक कन्वेंशन सेंटर, बापू सभागार और सभ्यता द्वार जैसी वास्तुशिल्प को देखने का भी अनुरोध किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Nitish requested the judiciary to help the government in establishing the rule of law

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे