पीएम मोदी के बयान पर नीतीश कुमार का तंज- 'कोई हैं केंद्र में, वे सब बोलते रहते हैं, हम ध्यान ही नहीं देते'

By एस पी सिन्हा | Published: September 2, 2022 02:03 PM2022-09-02T14:03:09+5:302022-09-02T14:07:48+5:30

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पीएम नरेंद्र मोदी के उस बयान पर तंज कसा है जिसमें उन्होंने भ्रष्टाचारियों के एकजुट होने की बात कही थी। नीतीश कुमार ने कहा कि उनकी सरकार में किसी भी भ्रष्टाचारी को नहीं बचाया जा रहा है।

Nitish Kumar's taunt on PM Narendra Modi statement- 'There is someone in center who keep talking, we don't pay attention | पीएम मोदी के बयान पर नीतीश कुमार का तंज- 'कोई हैं केंद्र में, वे सब बोलते रहते हैं, हम ध्यान ही नहीं देते'

पीएम मोदी के बयान पर नीतीश कुमार ने कसा तंज (फाइल फोटो)

पटना: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा भ्रष्टाचारी के बचाव करने संबंधित दिये गये बयान पर भड़कते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि कोई किसी भ्रष्टाचारी को बचाएगा क्या? उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचारियों को कौन बचा रहा है? मुख्यमंत्री ने शुक्रवार कहा कि उनकी सरकार में किसी भी भ्रष्टाचारी को नहीं बचाया जा रहा। यह जान लीजिए कि कोई भी भ्रष्टाचारी को नहीं बचाएगा। 

पूर्व मुख्यमंत्री दरोगा प्रसाद राय की जयंती पर आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम से लौटने के क्रम में पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि हमारे राज्य में कभी भी भ्रष्टाचारी को बर्दाश्त नहीं किया गया है। इसलिए भ्रष्टाचारी को कोई बचा रहा है, यह संभव ही नहीं है। उन्होंने कहा, 'इन्हें नहीं पता कि जब अटल बिहारी वाजपेयी देश के प्रधानमंत्री थे, उनके साथ जो काम करने का मौका मिला था, तो किस तरह काम हुआ। किस तरह से उन्होंने सब लोगों का ख्याल रखा? हमने अच्छे से काम किया।'

कोई हैं केंद्र में, वो सब बोलते रहते हैं: नीतीश कुमार

नीतीश कुमार ने आगे कहा, 'यहां पर भी बिहार के लोगों ने काम करने का मौका दिया है। कोई भी साथ रहे। आप देख रहे हैं कि कितना काम कर रहे हैं। कोई हैं केंद्र में। वो सब बोलते रहते हैं, हम ध्यान ही नहीं देते।' 

मुख्यमंत्री ने कहा कि भ्रष्टाचारियों को बचाने का खुद ही सोचना चाहिए। कई राज्य में इधर-उधर हो रहा है, कहां से किसको लाने का, वे लोग वो अपना सोंचें। उनको जो बोलना है बोले, हमको उससे बतलब नहीं हैं। वे पीएम हैं, तो सब जगह जाएंगे।

उल्लेखनीय है कि केरल यात्रा के दौरान कोच्चि में पीएम नरेन्द्र मोदी ने कहा था कि भ्रष्ट लोगों को बचाने के लिए कुछ राजनीतिक समूह खुलेआम एकजुट हो रहे हैं। भ्रष्ट लोगों के खिलाफ कार्रवाई से राष्ट्रीय राजनीति में एक नया ध्रुवीकरण पैदा हो रहा है। उन्होंने कहा था, 'हम भ्रष्टाचारियों के खिलाफ जैसे ही कार्रवाई करते हैं, राष्ट्रीय राजनीति में एक नया ध्रुवीकरण उभर आता है।' 

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि केरल की जनता भाजपा की तरफ नई उम्मीद के साथ देख रही है। लोगों को यह महसूस हो गया है कि भाजपा देश में बदलाव लाने और विकास के लिए काम कर रही है।

Web Title: Nitish Kumar's taunt on PM Narendra Modi statement- 'There is someone in center who keep talking, we don't pay attention

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे