केंद्र में आते हैं तो बिहार ही नहीं कई पिछड़े राज्यों को मिलेगा विशेष दर्जा', पटना में बोले नीतीश कुमार, बिहार के 'मोदी' पर साधा निशाना

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 15, 2022 02:05 PM2022-09-15T14:05:17+5:302022-09-15T14:07:56+5:30

नीतीश कुमार ने कहा कि सुशील मोदी जी को जगह मिल जाए तो हमें खुशी होगी। वेअगर रोज नहीं बोलेंगे तो...ये भी मोदी हैं लेकिन कहीं जगह नहीं मिली। इसलिए अगर आजकल कुछ बोलते रहेंगे तो मोदी जी (प्रधानमंत्री मोदी), मोदी जी (सुशील मोदी) को जगह दे देंगे।

Nitish Kumar targeted sushil Modi of Bihar will get special status if we come to center | केंद्र में आते हैं तो बिहार ही नहीं कई पिछड़े राज्यों को मिलेगा विशेष दर्जा', पटना में बोले नीतीश कुमार, बिहार के 'मोदी' पर साधा निशाना

केंद्र में आते हैं तो बिहार ही नहीं कई पिछड़े राज्यों को मिलेगा विशेष दर्जा', पटना में बोले नीतीश कुमार, बिहार के 'मोदी' पर साधा निशाना

Highlightsनीतीश ने कहा अगर हमें सरकार बनाने का मौका मिलेगा तो निश्चित रूप से बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिलेगानीतीश ने सुशील मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि ये भी एक मोदी हैं जिनको कहीं जगह नहीं मिली।

पटनाः मुख्य मोर्चा बनाने में जुटे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि अगर हमें सरकार बनाने का मौका मिला तो निश्चित रूप से बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिलेगा। नीतीश यहां संवाददाताओं को संबोधित कर रहे थे। बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने को लेकर पूछे गए सवाल पर नीतीश कुमार ने कहा, मैं विशेष राज्य के दर्जें की मांग हमेशा से कर रहा हूं। पूरी सरकार की तरफ से करते रहेंगे। मैंने हर बैठक में बोला है।

बकौल बिहार सीएम, अगर हमें सरकार बनाने का मौका मिलेगा तो निश्चित रूप से बिहार के अलावा और भी पिछड़े राज्यों को विशेष राज्य का दर्जा मिलेगा। इसी बातचीत में नीतीश ने सुशील मोदी पर निशाना भी साधा। उन्होंने कहा कि ये भी मोदी हैं लेकिन इनको कहीं जगह नहीं मिली। नीतीश कुमार ने कहा कि सुशील मोदी जी को जगह मिल जाए तो हमें खुशी होगी। वेअगर रोज नहीं बोलेंगे तो...ये भी मोदी हैं लेकिन कहीं जगह नहीं मिली। इसलिए अगर आजकल कुछ बोलते रहेंगे तो मोदी जी (प्रधानमंत्री मोदी), मोदी जी (सुशील मोदी) को जगह दे देंगे।

इस बीच प्रशांत किशोर से हुई उनकी मुलाकात को लेकर बिहार की राजनीति में कई तरह की बातें चल पड़ी हैं। कइयों ने कहा कि दोनों की पुनर्मिलन हो गया है। क्योंकि राजद के साथ सरकार बनाने के बाद प्रशांत नीतीश पर लगातार हमले बोलते रहे हैं। नीतीश कुमार ने दिल्ली से लौटने के बाद प्रशांत किशोर से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि मीटिंग सामान्य थी और किसी भी राजनीतिक महत्व की नहीं थी तो वहीं प्रशांत किशोर ने रामधारी सिंह 'दिनकर' द्वारा लिखित हिंदी महाकाव्य रश्मिरथी से दो पंक्तियां पोस्ट कीं- "तेरी सहायता से जय तो मैं अनायास पा जाऊंगा, आने वाली मानवता को, लेकिन, क्या मुख दिखलाऊंगा? ...दिनकर"

Web Title: Nitish Kumar targeted sushil Modi of Bihar will get special status if we come to center

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे