नीतीश कुमार ने कोविड-19 जांच में अनियमितता संबंधी खबरों का संज्ञान लिया

By भाषा | Updated: February 12, 2021 21:36 IST2021-02-12T21:36:57+5:302021-02-12T21:36:57+5:30

Nitish Kumar takes cognizance of irregularity news in Kovid-19 investigation | नीतीश कुमार ने कोविड-19 जांच में अनियमितता संबंधी खबरों का संज्ञान लिया

नीतीश कुमार ने कोविड-19 जांच में अनियमितता संबंधी खबरों का संज्ञान लिया

पटना, 12 फरवरी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को कहा कि उन्होंने मीडिया में आईं उन खबरों का सख्ती से संज्ञान लिया है, जिनमें राज्य में कोविड-19 जांच में अनियमितता का दावा किया गया है।

दो दिवसीय दौरे के बाद दिल्ली से लौटे कुमार ने संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने अखबारों में आई रिपोर्ट को पढ़ने के बाद स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव को फोन किया।

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘प्रधान सचिव ने मुझे बताया कि विभाग हरकत में आया है और 22 जिलों के रिकॉर्ड खंगाले गए हैं। एक जिले में कुछ विसंगतियां पाई गई हैं। मैंने तेजी से जांच कर जवाबदेही तय करने को कहा है। जो भी जिम्मेदार होगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा।’’

मीडिया में आईं खबरों में दावा किया गया है कि राज्य में डेटा में गड़बड़ी की जा रही है।

इससे पहले भी सरकार पर आरोप लगा था कि वह कोविड-19 जांच जानबूझकर कम रख रही है, ताकि संक्रमण के प्रसार के प्रकोप को छिपाया जा सका।

हालांकि, पिछले कुछ महीनों में बिहार में कोविड-19 जांच में तेजी देखी गई है।

कुमार ने कहा कि बिहार में नमूनों की जांच में वृद्धि हुई है और वह खुद रोजाना जांच के आंकड़ों पर करीबी नजर रखते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Nitish Kumar takes cognizance of irregularity news in Kovid-19 investigation

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे