बिहार में जातिगत जनगणना कराने के मूड में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार! कहा- जल्द करेंगे सर्वदलीय बैठक

By एस पी सिन्हा | Published: December 6, 2021 09:30 PM2021-12-06T21:30:55+5:302021-12-06T21:34:20+5:30

बिहार के मुख्यमंंत्री नीतीश कुमार ने संकेत दिया है कि वे जातिगत जनगणना को लेकर गंभीर हैं. उन्होंने कहा कि इसे लेकर जल्द सर्वदलीय बैठक बुलाई जाएगी।

Nitish Kumar says soon all party meeting will be called for discussion on caste census | बिहार में जातिगत जनगणना कराने के मूड में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार! कहा- जल्द करेंगे सर्वदलीय बैठक

जातिगत जनगणना को लेकर नीतीश कुमार गंभीर! (फोटो- एएनआई)

Highlightsबिहार में सभी राजनीतिक दलों की जातिगत जनगणना पर एक समान है राय: नीतीश कुमारनीतीश कुमार ने कहा- सभी दलों की इस पर सहमति, सर्वदलीय बैछ में हो सकता है कोई फैसला

पटना: बिहार में जातिगत जनगणना को लेकर गर्मायी सियासत के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि इस मुद्दे पर जल्द ही सर्वदलीय बैठक बुलाई जायेगी. उन्होंने कहा कि बिहार में सभी राजनीतिक दलों की इस पर एक समान राय है. सभी दलों की इस पर सहमति बन गई है और जल्द ही इसपर सर्वदलीय बैठक भी बुलाई जाएगी.

'शराबबंदी कानून के उल्लंघन करने वालों पर नजर'

जनता दरबार के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि कुछ लोग शराबबंदी कानून लागू होने के बाद भी गड़बड़ी कर रहे हैं, ऐसे लोगों पर सरकार कडी नजर रखी जा रही है. 

उन्होंने कहा कि ऐसी कोशिश की जा रही है कि शराब पीकर बोतल फेंकने वाले की तस्वीर ली जाएगी. नीतीश ने कहा कि पियक्कडों की एक-एक हरकतों पर नजर रखी जा रही है. उन्होंने कहा कि अब लोग कहीं भी बोतल देख लेते हैं तो उसी घटना को लेकर चर्चा शुरू कर देते हैं, ऐसे में सरकार ने भी अपनी ओर से सजगता बढ़ा दी है. 

हमारा अच्छा काम दिल्ली के अखबारों में नहीं छपता: नीतीश

बिहार में शराब की खाली बोतल मिलने से जुडे सवाल के जवाब में नीतीश ने कहा कि हमारा अच्छा काम दिल्ली के अखबारों में नहीं छपता, पर शराब से जुड़े मामले जरूर प्रकाशित किए जाते हैं. उन्होंने कहा कि मैं जब न्यूज पेपर देखता हूं तो समझ जाता हूं कि मामला क्या है? 

'हर मामले को गंभीरता से ले रही है सरकार'

मुख्यमंत्री ने कहा इसके बावजूद हर चीजों को गंभीरता से लिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि केवल अफवाह पर ध्यान नहीं देना है. पटना पर विशेष ध्यान देना है. राजधानी को पहले नियंत्रित करना होगा. नीतीश कुमार ने कहा कि राज्य में शराबबंदी को सफल बनाने के लिए एक्शन काफी हो रहा है, इसका असर भी देखने को मिल रहा है. 

उन्होंने कहा कि शराब मामले से जुड़ी समस्या जनता दरबार में भी आई हैं, इसपर तत्काल कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है. वहीं, कोरोना की तीसरी लहर की संभावना पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हम तीसरी लहर की आशंका को लेकर तैयार खड़े हैं. बिहार में स्वास्थ्य विभाग ने अपनी तैयारी पूरी कर रखी है. लेकिन लोगों को भी सावधानी बरतने की जरूरत है. 

नीतीश ने कहा कि तीसरी लहर की आशंका इसलिए बढ़ गई है क्योंकि ओमिक्रोन के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है. देश में जिस तरह नए वेरिएंट के केस मिल रहे हैं. उसके बाद अब ज्यादा सचेत रहने की जरूरत है

Web Title: Nitish Kumar says soon all party meeting will be called for discussion on caste census

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे