बिहार विधानसभा चुनाव बीजेपी के साथ मिलकर लड़ेगी जेडीयूः नीतीश कुमार

By एस पी सिन्हा | Published: June 8, 2019 11:07 PM2019-06-08T23:07:27+5:302019-06-08T23:07:27+5:30

बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने आज कहा- जदयू बिहार में विधानसभा का चुनाव भाजपा के साथ मिलकर लड़ेगी।

Nitish Kumar Says JDU will contest along with BJP in Bihar Assembly Elections | बिहार विधानसभा चुनाव बीजेपी के साथ मिलकर लड़ेगी जेडीयूः नीतीश कुमार

बिहार विधानसभा चुनाव बीजेपी के साथ मिलकर लड़ेगी जेडीयूः नीतीश कुमार

पटना, 8 जून:बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने आज यहां कहा कि जदयू बिहार में विधानसभा का चुनाव भाजपा के साथ मिलकर लड़ेगा. उन्‍होंने यह साफ कर दिया कि एनडीए एकजुट है. हालांकि उन्‍होंने मीडिया के पूछे जाने पर यह भी कहा कि केंद्र में सांकेतिक प्रतिनिधित्‍व आज भी स्‍वीकार्य नहीं है. इसके साथ ही मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने पार्टी उपाध्यक्ष और चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर की ममता बनर्जी से मुलाकात पर कहा कि रविवार की पार्टी की बैठक में वह शामिल होंगे.

उन्होंने कहा कि प्रशांत किशोर इस मामले पर खुद ही बोलेंगे. उनके अन्य दलों के लिए काम करने से मीडिया में भ्रम की स्थिति बन रही है. ऐसे में वे इस पर सफाई दें. नीतीश कुमार के मुताबिक, प्रशांत को जो जिम्मेदारी जदयू से मिली है, उसे वो अपने ढंग से पूरा कर रहे हैं. उन्‍होंने कहा कि यह सही है कि प्रशांत किशोर की कंपनी अलग-अलग नेताओं के लिए काम करती है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ काम किए जाने के बाबत नीतीश ने कहा कि प्रशांत किशोर खुद एक्सप्लेन करेंगे, अपनी स्थिति. 

उन्‍होंने कहा कि प्रशांत किशोर से पार्टी क्या पूछेगी, यह सार्वजनिक नहीं किया जा सकता है. नीतीश कुमार ने कहा कि प्रशांत किशोर रविवार को होने वाले पार्टी के राष्ट्रीय अधिवेशन में शिरकत करेंगे. इसके साथ ही नीतीश ने कहा कि यह सत्य है कि वह जदयू के सदस्य हैं, लेकिन वो अलग-अलग नेताओं के लिए काम करते रहते हैं. हाल ही में आंध्र प्रदेश के चुनाव में भी काम किया है. नीतीश ने कहा कि उनके इन कार्यों से पार्टी का कोई लेना देना नहीं है.

वहीं, मोदी मंत्रिमंडल में जगह नहीं होने के फैसले पर उन्होंने कहा कि यह चैप्टर क्लोज हो चुका है. हम पूरे मजबूती के साथ एनडीए के साथ हैं. लेकिन सांकेतिक प्रतिनिधित्व आज वही स्वीकार्य नहीं है. भाजपा के पास पूर्ण बहुमत की सरकार है और सरकार में शामिल होने की जरूरत नहीं है. उन्होंने बिहार विधानसभा चुनाव के संदर्भ में कहा कि जदयू और भाजपा में मिलकर काम कर रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे. हमने एनडीए की रैली में अपनी सामूहिक ताकत भी दिखा दी है. उल्लेखनीय है कि बिहार में जदयू के 16 सांसद हैं, लेकिन मोदी कैबिनेट में जदयू शामिल नहीं है. 

यहां बता दें कि तीन दिन पहले उस समय बिहार के राजनीतिक गलियारे में हलचल तेज हो गई, जब यह बात सामने आई कि प्रशांत किशोर जदयू में रहते हुए टीएमसी के लिए काम करेंगे. इसे लेकर सियासत तेज हो गई, लेकिन जदयू के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष सह मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार पहली बार सामने आए हैं. इसके पहले प्रशांत किशोर जगनमोहन रेड्डी के साथ अभी काम किए हैं.

Web Title: Nitish Kumar Says JDU will contest along with BJP in Bihar Assembly Elections

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे