"नीतीश कुमार ने 'इंडिया' गठबंधन का अंतिम संस्कार कर दिया, अब विपक्षी गठबंधन जैसी कोई चीज़ नहीं रही", कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम का तीखा बयान

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: February 7, 2024 07:19 AM2024-02-07T07:19:29+5:302024-02-07T07:23:55+5:30

कांग्रेस नेता आचार्य कृष्णम ने विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने कहा

"Nitish Kumar has performed the last rites of the 'India' alliance, now there is no such thing as an opposition alliance", a sharp statement by Congress leader Acharya Pramod Krishnam | "नीतीश कुमार ने 'इंडिया' गठबंधन का अंतिम संस्कार कर दिया, अब विपक्षी गठबंधन जैसी कोई चीज़ नहीं रही", कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम का तीखा बयान

फाइल फोटो

Highlightsकांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' पर साधा जमकर निशाना उन्होंने कहा कि वास्तव में विपक्षी गठबंधन का सियासत की जमीन पर कोई अस्तित्व बचा नहीं हैआचार्य कृष्णम ने कहा कि नीतीश कुमार ने पटना में इंडिया गठबंधन का अंतिम संस्कार कर दिया

लखनऊ:कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और अपने बयानों से अक्सर मीडिया की सुर्खियों में रहने वाले आचार्य प्रमोद कृष्णम ने बीते मंगलवार को एक बार फिर एक सनसनीखेज बयान देते हुए विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' पर जमकर हमला किया।

आचार्य कृष्णम जो अक्सर कांग्रेस की आलोचना करते रहते हैं, उन्होंने अबकी बार विपक्षी गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि वास्तव में विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' अब सियासत की जमीन पर कहीं है नहीं।

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन के निर्माण के तुरंत बाद इसे कई प्रकार के मुद्दों का सामना करना पड़ा और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, जो कि इंडिया ब्लॉक के एक प्रमुख सहयोगी थे। उन्होंने अपनी विदाई के साथ इस गठबंधन का "अंतिम संस्कार" कर दिया है।

आचार्य प्रमोद की यह टिप्पणी हाल ही में जनता दल (यूनाइटेड) के अध्यक्ष नीतीश कुमार द्वारा इंडिया गठबंधन से दूर होकर भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में वापस लौटने के बाद की गई है।

कृष्णम ने कहा, "मुझे लगता है कि इंडिया एलायंस जैसी कोई चीज नहीं है। जब इंडिया एलायंस बनाया गया था तो इसके जन्म के तुरंत बाद इसे कई बीमारियां हो गईं। उसके बाद यह आईसीयू और वेंटिलेटर पर चला गया। नीतीश कुमार ने इसका अंतिम संस्कार पटना में किया। मुझे नहीं लगता कि अब इसका अस्तित्व है।''

विपक्षी गठबंधन पर इतना तीखा हमला करने वाले आचार्य कृष्णम ने हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात करके उन्हें 'कल्कि धाम' के शिलान्यास समारोह के लिए आमंत्रित किया था।

इसके साथ कृष्णम ने यह भी कहा कि उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की और उन्हें संभल जिले में 'कल्कि धाम' के शिलान्यास समारोह में आमंत्रित किया।

उन्होंने कहा, "मैंने आज यूपी के सीएम से मुलाकात की और उन्हें श्री कल्कि धाम के शिलान्यास समारोह में आमंत्रित किया। मुझे विश्वास है कि सीएम योगी आदित्यनाथ इस कार्यक्रम में शामिल होंगे।"

यह पूछे जाने पर कि क्या विपक्षी नेता श्री कल्कि धाम के शिलान्यास समारोह में आएंगे, कृष्णम ने कहा, 'भगवान के द्वार का निमंत्रण मिलना सौभाग्य की बात है लेकिन निमंत्रण मिलने के बाद इसमें शामिल न होना दुर्भाग्य है।”

Web Title: "Nitish Kumar has performed the last rites of the 'India' alliance, now there is no such thing as an opposition alliance", a sharp statement by Congress leader Acharya Pramod Krishnam

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे