भाजपा के खिलाफ विपक्षी एकता की कवायद में जुटे नीतीश कुमार को कांग्रेस के बुलावे का इंतजार

By एस पी सिन्हा | Published: January 29, 2023 05:59 PM2023-01-29T17:59:42+5:302023-01-29T18:02:03+5:30

मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने का निमंत्रण दिया था। लेकिन मैंने कहा कि पहले आप अपना कार्यक्रम कर लीजिए। फिर बुलाईएगा तो बात होगी। उन्होंने आज फिर कहा कि वे राहुल गांधी की यात्रा खत्म होने का इंतजार कर रहे हैं।

Nitish Kumar engaged in the exercise of opposition unity against BJP is waiting for the call of Congress | भाजपा के खिलाफ विपक्षी एकता की कवायद में जुटे नीतीश कुमार को कांग्रेस के बुलावे का इंतजार

भाजपा के खिलाफ विपक्षी एकता की कवायद में जुटे नीतीश कुमार को कांग्रेस के बुलावे का इंतजार

Highlightsविपक्षी एकता को लेकर नीतीश कुमार ने कहा, ज्यादा से ज्यादा विपक्षी पार्टी को एक मंच पर लाने का प्रयास हो रहा है उन्होंने कहा कि वे राहुल गांधी की यात्रा खत्म होने का इंतजार कर रहे हैंवहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केसीआर के कार्यक्रम में जाने से इंकार कर दिया

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा विपक्षी पार्टी को एक मंच पर लाने का प्रयास हो रहा है। पहले राउंड की बातचीत हो चुकी है और कांग्रेस के कार्यक्रम के बाद फिर से बैठक होगी। अपने समाधान यात्रा के दौरान आज कैमूर पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मीडिया से बात करते हुए तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव यानि केसीआर के कार्यक्रम में जाने से इंकार कर दिया। बता दें कि केसीआर ने 17 फरवरी को नीतीश को तेलंगाना आने का न्योता दिया था। 

विपक्षी एकजुटता के सवाल पर नीतिश कुमार ने कहा कि सबको एकजुट करने के लिए पहले राउंड की बातचीत हो चुकी है। कांग्रेस का भारत जोड़ो कार्यक्रम पूरा हो जाने के बाद फिर से बात करेंगे। इसके बाद देखेंगे कि कितने लोग एक साथ एकजुट होते हैं। अभी हम सभी लोगों का इंतजार कर रहे हैं। अगर बीच में किसी का निमंत्रण होता है तो देखा जायेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने का निमंत्रण दिया था। लेकिन मैंने कहा कि पहले आप अपना कार्यक्रम कर लीजिए। फिर बुलाईएगा तो बात होगी। उन्होंने आज फिर कहा कि वे राहुल गांधी की यात्रा खत्म होने का इंतजार कर रहे हैं। राहुल गांधी की यात्रा खत्म हो जायेगी तो वे बुलायेंगे। तब उनसे बात करेंगे। तब देखेंगे कि कितने लोग विपक्षी मोर्चे में साथ आ सकते हैं। नीतीश कुमार ने कहा कि हम सारी पार्टियों का गठबंधन चाहते हैं, लेकिन एक बार कांग्रेस से बात हो जाये तब न। 

नीतीश से जब यह सवाल पूछा गया कि वे भाजपा के खिलाफ मोर्चा बनाने में कहां तक सफल हुए हैं। नीतीश बोले-हम तो चाहते हैं कि सारी पार्टियां एकजुट हो जाये। उसके बाद ही असर पड़ेगा। नीतीश कुमार ने केसीआर के द्वारा दिए गए न्योता के बारे में कहा कि केसीआर यहां आए हुए थे। उन्होंने मुझे निमंत्रित किया और फोन भी किया। लेकिन हम नहीं जा सकते तो हमसे कहा कि अपनी पार्टी का किसी को भेज दीजिये तो हमने कहा ठीक है। 

राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह जायेंगे। केसीआर ने ये भी कहा कि अपने उपमुख्यमंत्रा को कह दीजिये, तो हमने उन लोगों को भी कह दिया है। अब उनका निजी कार्यक्रम है तो हम भेज दे रहे हैं, यहां से अपने लोगों को।
 

Web Title: Nitish Kumar engaged in the exercise of opposition unity against BJP is waiting for the call of Congress

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे