नीतीश ने कोविड-19 टीका लगवाया, लोगों से भी टीकाकरण का आग्रह किया

By भाषा | Updated: March 1, 2021 19:12 IST2021-03-01T19:12:47+5:302021-03-01T19:12:47+5:30

Nitish gets Kovid-19 vaccine, urges people to get vaccinated too | नीतीश ने कोविड-19 टीका लगवाया, लोगों से भी टीकाकरण का आग्रह किया

नीतीश ने कोविड-19 टीका लगवाया, लोगों से भी टीकाकरण का आग्रह किया

पटना, एक मार्च बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को कोविड-19 से बचाव के लिए टीके की पहली खुराक ली। इस अवसर पर उन्होंने टीकाकारण की सुविधा मुफ्त प्रदान करने के अपनी सरकार के फैसले की पुष्टि करते हुए आमजनों से भी टीका लगवाने का आग्रह किया।

पटना स्थित इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्था (आईजीआईएमएस) में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय की मौजूदगी में नीतीश ने सोमवार को कोविड-19 का पहला टीका लिया।

कोविड-19 का पहला टीका लगवाने के बाद बिहार विधानमंडल पहुंचे नीतीश ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि रविवार को स्वास्थ्य विभाग के साथ बैठक में आज से होने वाले कोविड-19 टीकाकरण की तैयारियों की समीक्षा की गई थी।

उन्होंने बताया कि कल ही मैंने आईजीआईएमएस में टीका लगवाने का फैसला कर लिया था।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में कोविड-19 टीकाकारण के तीसरे चरण की आज शुरुआत होगी, हमने तय किया है कि बिहार में टीकाकारण बिलकुल मुफ्त होगा एवं सरकार की तरफ से इसको लेकर पूरी तैयारी की गई है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि टीका सबको लेना चाहिये इसके लिए केन्द्र सरकार ने दिशानिर्देश जारी किया है, पहले 50 वर्ष से अधिक उम्र वालों को टीका लेना था लेकिन अब 60 वर्ष के अधिक उम्र वालों को टीका लेना है, साथ ही 60 वर्ष से 45 वर्ष के बीच के ऐसे लोगों को भी टीका लेना है, जो अन्य गंभीर बीमारियों से ग्रस्त हैं।

उन्होंने कहा कि पत्रकार बंधुओं को भी घूमना पड़ता है, हम उनके लिए भी टीके की व्यवस्था करने के लिए स्वास्थ्य विभाग से बात कर रहे हैं।

शराबबंदी से जुड़े सवाल का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिस महानिदेशक और मद्य निषेध विभाग के साथ बैठक में निरंतर कहा है कि अपने स्तर से औैर नीचे के स्तर पर प्रत्येक चीज की निगरानी करें, अगर कहीं कोई शराब बेचता है और कोई खरीद रहा है तो उस कड़ी का पता लगाएं और उसपर सख्त कार्रवाई करें।

उन्होंने कहा कि लोगों को भी इसके प्रति जागरुक करें।

मुख्यमंत्री ने कहा कि शराब के धंधे में यहां के और बाहर के जो लोग लिप्त हैं उनकी पहचान की जा रही है और उन पर कार्रवाई भी हो रही है।

नीतीश ने कहा कि ज्यादातर लोग तो सही होते हैं लेकिन कुछ लोगों की मानसिकता गलत होती है एवं उनपर नजर रखना है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Nitish gets Kovid-19 vaccine, urges people to get vaccinated too

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे