नितिन गडकरी की जीत को बॉम्बे हाई कोर्ट में मिली चुनौती, नाना पटोले ने दायर की याचिका

By विकास कुमार | Published: July 6, 2019 11:06 AM2019-07-06T11:06:15+5:302019-07-06T11:06:15+5:30

नितिन गडकरी नागपुर लोकसभा सीट से दोबारा सांसद चुन कर आये हैं. उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार नाना पटोले को 1 लाख 97 हजार वोटों के भारी अंतर से हराया था.

Nitin gadkari victory from nagpur challenged by nana patole in bombay high court | नितिन गडकरी की जीत को बॉम्बे हाई कोर्ट में मिली चुनौती, नाना पटोले ने दायर की याचिका

नितिन गडकरी की जीत को बॉम्बे हाई कोर्ट में मिली चुनौती, नाना पटोले ने दायर की याचिका

Highlightsनाना पटोले ने यह याचिका शुक्रवार को दायर की है.याचिका चुनाव अधिकारियों, चुनाव आयोग और नितिन गडकरी के खिलाफ दायर की गई है.

महाराष्ट्र के नागपुर से बीजेपी सांसद और सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के चुनावी जीत को कांग्रेस उम्मीदवार नाना पटोले ने बॉम्बे हाई कोर्ट में चुनौती दी है.

नाना पटोले ने अपनी याचिका में नागपुर में चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर संदेह जताया है. उनके मुताबिक, नागपुर में नितिन गडकरी का चुनाव अवैध है. 

नाना पटोले ने यह याचिका शुक्रवार को दायर की है. बीते दिन प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि चुनावी अधिकारियों ने प्रक्रियाओं का पालन नहीं किया है, वहीं उन्होंने स्ट्रांग रूम की सुरक्षा पर भी गंभीर सवाल खड़े किए हैं.

याचिका चुनाव अधिकारियों, चुनाव आयोग और नितिन गडकरी के खिलाफ दायर की गई है. 

नितिन गडकरी नागपुर लोकसभा सीट से दोबारा सांसद चुन कर आये हैं. उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार नाना पटोले को 1 लाख 97 हजार वोटों के भारी अंतर से हराया था. 

नितिन गडकरी की तरफ से अभी इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. 

Web Title: Nitin gadkari victory from nagpur challenged by nana patole in bombay high court

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे