लोकसभा चुनाव खर्च में गडकरी सबसे आगे, कांग्रेस के पटोले दूसरे नंबर पर

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: July 20, 2019 08:24 AM2019-07-20T08:24:54+5:302019-07-20T08:24:54+5:30

लोकसभा चुनाव के परिणाम घोषित हुए भले ही एक अरसा हो गया है लेकिन उसका हिसाब-किताब जारी है. कहा जा रहा है कि यह अब तक का सर्वाधिक खर्चीला चुनाव है. नागपुर संसदीय सीट से कुल 30 उम्मीदवार मैदान में थे. इनमें से 29 ने चुनाव विभाग को चुनाव खर्च का ब्यौरा दिया हैै.

nitin Gadkari tops in Lok Sabha election expenditure, Congress's Patole second | लोकसभा चुनाव खर्च में गडकरी सबसे आगे, कांग्रेस के पटोले दूसरे नंबर पर

नागपुर संसदीय सीट से सर्वाधिक खर्च भाजपा के उम्मीदवार नितिन गडकरी ने किया.

Highlightsसभी उम्मीदवारों ने कुल 1 करोड़ 75 लाख 17 हजार रु. खर्च किए है. गडकरी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार उन्होंने चुनाव में कुल 44 लाख 88 हजार 041 रु. खर्च किए

लोकसभा चुनाव में नागपुर संसदीय सीट से सर्वाधिक खर्च भाजपा के उम्मीदवार नितिन गडकरी ने किया. उनके ठीक पीछे कांगे्रस उम्मीदवार नाना पटोले दूसरे स्थान पर हैं. दोनों में भले ही मतों का अंतर दो लाख से अधिक हो लेकिन खर्च में केवल 80 हजार का अंतर है.

लोकसभा चुनाव के परिणाम घोषित हुए भले ही एक अरसा हो गया है लेकिन उसका हिसाब-किताब जारी है. कहा जा रहा है कि यह अब तक का सर्वाधिक खर्चीला चुनाव है. नागपुर संसदीय सीट से कुल 30 उम्मीदवार मैदान में थे. इनमें से 29 ने चुनाव विभाग को चुनाव खर्च का ब्यौरा दिया हैै.

सभी उम्मीदवारों ने कुल 1 करोड़ 75 लाख 17 हजार रु. खर्च किए है. गडकरी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार उन्होंने चुनाव में कुल 44 लाख 88 हजार 041 रु. खर्च किए जबकि कांग्रेस के नाना पटोले ने 44 लाख 3 हजार 515 रु. खर्च किए. बसपा के मोहम्मद जमाल ने 31 लाख 75 हजार 934 रु. जबकि वंचित बहुजन आघाड़ी के सागर डबरासे ने 25 लाख 39 हजार 536 रु. एवं बीआरएसपी के अधि. सुरेश माने ने 10 लाख 36 हजार 770 रुपए खर्च करने का हिसाब दिया है.

रामटेक में गजभिये खर्च में आगे रामटेक संसदीय सीट से शिवसेना के उम्मीदवार कृपाल तुमाने ने बाजी मारते हुए कांग्रेस के किशोर गजभिये को पटखनी दी लेकिन खर्च के मामले में गजभिये आगे रहे. उन्होंने 34 लाख 61 हजार रु. खर्च किए जबकि तुमाने ने 22 लाख 77 हजार 399 रु. खर्च किए. बसपा के सुभाष गजभिये 7 लाख 3 हजार 626 रु. के खर्च के साथ तीसरे नंबर पर रहे.

Web Title: nitin Gadkari tops in Lok Sabha election expenditure, Congress's Patole second