नीति आयोग 10वीं बैठकः पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन और कर्नाटक सीएम सिद्धरमैया नहीं होंगे शामिल, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद पहली बड़ी बैठक

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 24, 2025 13:03 IST2025-05-24T13:02:40+5:302025-05-24T13:03:45+5:30

NITI Aayog 10th meeting: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद यह प्रधानमंत्री की राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों के साथ पहली बड़ी बैठक होगी।

NITI Aayog 10th meeting WB CM Mamata Banerjee, Kerala CM Pinarayi Vijayan and Karnataka CM Siddaramaiah not attend First major meeting after Operation Sindoor | नीति आयोग 10वीं बैठकः पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन और कर्नाटक सीएम सिद्धरमैया नहीं होंगे शामिल, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद पहली बड़ी बैठक

file photo

Highlightsमुख्यमंत्री की अनुपस्थिति में पश्चिम बंगाल का प्रतिनिधित्व कौन करेगा। नीति आयोग की संचालन परिषद की 10वीं बैठक में भाग नहीं लेंगे।2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाना है और बैठक में राज्यों पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।

नई दिल्लीः पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी शनिवार को नयी दिल्ली में होने वाली नीति आयोग की बैठक में शामिल नहीं होंगी। राज्य सचिवालय में सूत्रों ने यह जानकारी दी। सूत्रों ने कहा कि बनर्जी के बैठक में भाग नहीं लेने के फैसले का कारण फिलहाल अज्ञात है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नीति आयोग की संचालन परिषद की 10 वीं बैठक की अध्यक्षता करेंगे और इसमें 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की तैयारियों पर विचार-विमर्श किए जाने की उम्मीद है। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद यह प्रधानमंत्री की राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों के साथ पहली बड़ी बैठक होगी।

सूत्रों के अनुसार, ऐसा कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है कि बैठक के दौरान मुख्यमंत्री की अनुपस्थिति में पश्चिम बंगाल का प्रतिनिधित्व कौन करेगा। उन्होंने बताया कि बैठक में मुख्य सचिव मनोज पंत के भी उपस्थित रहने की संभावना है। केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी में होने वाली नीति आयोग की संचालन परिषद की 10वीं बैठक में भाग नहीं लेंगे।

सरकारी सूत्रों ने यह जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री ने इस बैठक में शामिल होने के लिए अपने स्थान पर राज्य के वित्त मंत्री के. एन. बालगोपाल को नियुक्त किया है। हालांकि सूत्रों के अनुसार, ये मुख्यमंत्रियों की बैठक है, जिससे यह स्पष्ट नहीं है कि बालगोपाल इसमें शामिल हो पाएंगे या नहीं। मुख्यमंत्री के बैठक में शामिल न होने का कोई कारण नहीं बताया गया।

पिछले वर्ष भी विजयन ने दिल्ली में आयोजित नीति आयोग की मुख्यमंत्रियों की बैठक में भाग नहीं लिया था और अपनी जगह बालगोपाल को भेजा था। यहां जारी आधिकारिक बयान के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को नीति आयोग की संचालन परिषद की 10 वीं बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इस बैठक का उद्देश्य 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाना है और बैठक में राज्यों पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।

बैठक का विषय ‘2047 में विकसित भारत के लिए विकसित राज्य’ है। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया नयी दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में आयोजित होने वाली नीति आयोग की संचालन परिषद की 10वीं बैठक में शिरकत नहीं करेंगे।

सिद्धरमैया के एक करीबी सूत्र ने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री बैठक का बहिष्कार नहीं कर रहे हैं, लेकिन उनका मैसूरू में पहले से निर्धारित कार्यक्रम है।’’ सूत्र ने बताया कि मुख्यमंत्री ने अपना संबोधन नयी दिल्ली में नीति आयोग की संचालन परिषद को भेज दिया है। हालांकि, उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि बैठक में सिद्धरमैया का संबोधन कौन प्रस्तुत करेगा।

Web Title: NITI Aayog 10th meeting WB CM Mamata Banerjee, Kerala CM Pinarayi Vijayan and Karnataka CM Siddaramaiah not attend First major meeting after Operation Sindoor

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे