इंजीनियर की पिटाईः कांग्रेस MLA नितेश राणे को जमानत, हर रविवार को थाना पहुंचो

By भाषा | Published: July 10, 2019 08:13 PM2019-07-10T20:13:02+5:302019-07-10T20:13:02+5:30

देसाई ने बताया कि जज ने कहा कि राणे और अन्य आरोपी सुनिश्चित करें कि दोबारा ऐसी घटना ना हो। राणे सहित 19 लोगों को एनएचएआई के सहायक इंजीनियर प्रकाश शेडेकर की पिटाई करने और उन पर कीचड़ डालने का वीडियो वायरल होने के बाद चार जुलाई को गिरफ्तार किया गया था।

Nitesh Rane has been granted bail by a Sindhudurg court. He was arrested for throwing mud on an engineer on July 4. | इंजीनियर की पिटाईः कांग्रेस MLA नितेश राणे को जमानत, हर रविवार को थाना पहुंचो

अदालत ने सभी 19 आरोपियों को प्रत्येक रविवार को दो घंटे के लिए संबंधित थाने में जाने और जांच में सहयोग करने को कहा है।

Highlightsराणे के वकील संग्राम देसाई ने बताया कि आरोपियों को 20-20 हजार रुपये के मुचलके पर जमानत दी गई है। नितेश महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा के मौजूदा सदस्य नारायण राणे के पुत्र हैं। 

महाराष्ट्र में सिंधुदुर्ग जिले की एक अदालत ने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के इंजीनियर के साथ मार-पीट के मामले में कांग्रेस विधायक नितेश राणे और 18 अन्य लोगों को बुधवार को जमानत दे दी।

राणे के वकील संग्राम देसाई ने बताया कि आरोपियों को 20-20 हजार रुपये के मुचलके पर जमानत दी गई है। उन्होंने बताया, अदालत ने सभी 19 आरोपियों को प्रत्येक रविवार को दो घंटे के लिए संबंधित थाने में जाने और जांच में सहयोग करने को कहा है।

देसाई ने बताया कि जज ने कहा कि राणे और अन्य आरोपी सुनिश्चित करें कि दोबारा ऐसी घटना ना हो। राणे सहित 19 लोगों को एनएचएआई के सहायक इंजीनियर प्रकाश शेडेकर की पिटाई करने और उन पर कीचड़ डालने का वीडियो वायरल होने के बाद चार जुलाई को गिरफ्तार किया गया था।


नितेश महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा के मौजूदा सदस्य नारायण राणे के पुत्र हैं। 

Web Title: Nitesh Rane has been granted bail by a Sindhudurg court. He was arrested for throwing mud on an engineer on July 4.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे