एनआईटी हमीरपुर ने संक्रमण के 19 मामले सामने आने के बाद छात्रों से हॉस्टल खाली करने को कहा

By भाषा | Published: April 15, 2021 10:33 PM2021-04-15T22:33:46+5:302021-04-15T22:33:46+5:30

NIT Hamirpur asked students to vacate hostels after 19 cases of infection | एनआईटी हमीरपुर ने संक्रमण के 19 मामले सामने आने के बाद छात्रों से हॉस्टल खाली करने को कहा

एनआईटी हमीरपुर ने संक्रमण के 19 मामले सामने आने के बाद छात्रों से हॉस्टल खाली करने को कहा

हमीरपुर (हिमाचल प्रदेश), 15 अप्रैल राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी)-हमीरपुर ने पिछले दो दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 19 मामले सामने आने के बाद छात्रों से हॉस्टल खाली करने को कहा है।

हालांकि, दूरदराज के स्थानों से संबंध रखने वाले छात्रों को इससे राहत दी गई है।

अधिकारियों ने बताया कि परिसर में स्थिति अनुकूल न होने के कारण छात्रों से तीन-चार दिन में हॉस्टल खाली करने को कहा गया है।

उन्होंने कहा कि छह छात्र बुधवार को तथा 13 छात्र बृहस्पतिवार को संक्रमित पाए गए जिससे परिसर में दहशत उत्पन्न हो गई है।

एनआईटी के निदेशक प्रोफेसर ललित अवस्थी ने कहा कि दूरदराज के छात्र यदि चाहते हैं तो वे परिसर में रह सकते हैं, लेकिन अन्य को हॉस्टल खाली करने का निर्देश दिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: NIT Hamirpur asked students to vacate hostels after 19 cases of infection

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे