पुडुचेरी के तट के पास से गुजरा ‘निवार’, कमजोर होकर भीषण चक्रवात में हुआ तब्दील

By भाषा | Published: November 26, 2020 08:53 AM2020-11-26T08:53:40+5:302020-11-26T08:53:40+5:30

'Nirvana', passed off the coast of Puducherry, weakened and turned into a severe cyclone | पुडुचेरी के तट के पास से गुजरा ‘निवार’, कमजोर होकर भीषण चक्रवात में हुआ तब्दील

पुडुचेरी के तट के पास से गुजरा ‘निवार’, कमजोर होकर भीषण चक्रवात में हुआ तब्दील

चेन्नई, 26 नवम्बर भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बृहस्पतिवार को बताया कि बेहद भीषण चक्रवाती तूफान ‘निवार’ पुडुचेरी के तट के पास से गुजरा और यह कमजोर होकर भीषण चक्रवाती तूफान में तब्दील हो गया है।

इससे पहले आईएमडी ने कहा था कि पुडुचेरी के पास तट से गुजरते समय तूफान की गति 120-130 किलोमीटर प्रति घंटे रहेगी, जो बढ़कर 145 किलोमीटर प्रति घंटे भी हो सकती है।

मौसम विज्ञान विभाग ने ट्वीट किया, ‘‘ बेहद भीषण चक्रवाती तूफान ‘निवार’ 25 नवम्बर रात साढ़े 11 बजे से 26 नवम्बर तड़के ढाई बजे पुडुचेरी के पास एक तट से गुजरा।’’

एक अन्य ट्वीट में उसने कहा, ‘‘ बेहद भीषण चक्रवाती तूफान ‘निवार’ , कमजोर होकर भीषण चक्रवाती तूफान में तब्दील हो गया है।’’

इस बीच , तमिलनाडु और पुडुचेरी के अधिकारियों ने तूफान से पैदा होने वाली स्थितियों से निपटने के लिए पहले ही कई एहतियाती कदम उठाए हैं। तूफान की वजह से कई क्षेत्रों में भारी बारिश भी हुई है।

तटीय इलाकों से एक लाख से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया है और एहतियाती तौर पर बिजली भी काट दी गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 'Nirvana', passed off the coast of Puducherry, weakened and turned into a severe cyclone

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे