वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा- टू-व्हीलर न तो लक्जरी है और न ही डिमेरिट गुड है, GST दर में संशोधन की जरूरत

By भाषा | Published: August 25, 2020 09:32 PM2020-08-25T21:32:00+5:302020-08-25T21:32:00+5:30

देश की सबसे बड़ी दुपहिया विनिमार्ता कंपनी हीरो मोटो कार्प ने 2019 में सरकार से दुपहिया वाहन श्रेणी में जीएसटी दर में चरणबद्ध तरीके से कमी लाने का आग्रह किया था।

Nirmala Sitharaman Says GST tax rate 2-wheelers may witness cut Neither luxury nor sin good | वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा- टू-व्हीलर न तो लक्जरी है और न ही डिमेरिट गुड है, GST दर में संशोधन की जरूरत

Nirmala Sitharaman (File Photo) Finance Minister of India

Highlightsदुपहिया वाहनों पर वर्तमान में 28 प्रतिशत की दर से जीएसटी लगता है। दुपहिया वाहनों पर जीएसटी दर को कम करने के सवाल पर सीतारमण ने आश्वासन दिया कि यह सही मायनों में अच्छा सुझाव है।

नई दिल्ली:  वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार (25 अगस्त) को कहा कि दुपहिया वाहन न तो विलासिता का सामान है और न ही यह अहितकर सामाना की श्रेणी में आता है इसलिये इस पर माल एवं सेवाकर (जीएसटी) दर में संशोधन का मामला बनता है। भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के साथ हुई बैठक में सीतारमण ने कहा कि दुपहिया वाहन पर जीएसटी दर में संशोधन के मामले पर जीएसटी परिषद की बैठक में गौर किया जायेगा।

सीआईआई की ओर जारी वक्तव्य में यह जानकारी दी गई है। वित्त मंत्रालय के प्रवक्ता की ओर से भी बाद में इसे जारी किया गया। दुपहिया वाहनों पर वर्तमान में 28 प्रतिशत की दर से जीएसटी लगता है। वक्तव्य में कहा गया है, ‘‘दुपहिया वाहनों पर जीएसटी दर को कम करने के सवाल पर सीतारमण ने आश्वासन दिया कि यह सही मायनों में अच्छा सुझाव है क्योंकि वाहन की यह श्रेणी न तो भोग विलासिता के श्रेणी में आती है और न ही यह अहितकर वस्तु की श्रेणी में आता है, इसलिये इसमें दर में संशोधन का मामला बनता है।’’

वक्तव्य में सीतारमण के हवाले से कहा गया है, ‘‘इस मुद्दे को जीएसटी परिषद के समक्ष रखा जायेगा।’’ पिछले साल देश की सबसे बड़ी दुपहिया विनिमार्ता कंपनी हीरो मोटो कार्प ने सरकार से दुपहिया वाहन श्रेणी में जीएसटी दर में चरणबद्ध तरीके से कमी लाने का आग्रह किया था। इसकी शुरुआत 150 सीसी की मोटरसाइकिल को जीएसटी के 18 प्रतिशत स्लैब में लाकर की जा सकती है।

एएमआरजी एण्ड एससोसियेट्स के वरिष्ठ भागीदार रजत मोहन ने कहा कि मोटरसाइकिल, मोपेड और मोटर लगी साइकिल पर सबसे ऊंची 28 प्रतिशत की दर से जीएसटी लगाया जाता है। उन्होंने कहा, ‘‘देश के लाखों मध्यम वर्गीय परिवार की आज दुपहिया वाहन मूलभूत जरूरत बन गई है। लेकिन जीएसटी के मामले में इसे भी तंबाकू, सिगार, पिस्तौत जैसी अहितकर वस्तुओं की श्रेणी मं रखा गया है।

Web Title: Nirmala Sitharaman Says GST tax rate 2-wheelers may witness cut Neither luxury nor sin good

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे