निर्मला सीतारमण ने कारोबारियों से कहा- बेफिक्र काम करो, राहुल गांधी को भी दिया जवाब

By रोहित कुमार पोरवाल | Published: August 27, 2019 06:09 PM2019-08-27T18:09:01+5:302019-08-27T18:19:49+5:30

कांग्रेस के आरोपों के बीच एक बार फिर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने देश का आर्थिक हालात को लेकर मीडिया से बात की। इससे पहले उन्होंने महाराष्ट्र में कारोबारियों से मुलाकात कर उन्हें चिंतामुक्त होकर काम करने की सलाह दी।

Nirmala Sitharaman asks all size entrepreneurs to work without worry & give reply to Rahul Gandhi | निर्मला सीतारमण ने कारोबारियों से कहा- बेफिक्र काम करो, राहुल गांधी को भी दिया जवाब

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण। (फोटो- एएनआई)

Highlightsवित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक बार फिर देश के आर्थिक हालात को लेकर मीडिया से बात की।इससे पहले उन्होंने हर तरह के कारोबारियों से मुलाकात कर उन्हें बिना चिंता के व्यवसाय करने की सलाह दी।वित्त मंत्री सीतारमण ने राहुल गांधी के आरोप का जवाब दिया, जिसमें कांग्रेस नेता ने कहा था कि सरकार आरबीआई से चोरी न करे।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने महाराष्ट्र के पुणे में कारोबारियों से मुलाकात की और उन्हें बेफिक्र होकर कारोबार चलाने की सलाह दी। वित्त मंत्री ने कहा, ''छोटे, मझोले, सूक्ष्म, नैनो या बड़े उद्यमी, कोई भी हों, हम चाहते हैं कि वे बिना किसी चिंता के अपने व्यवसाय को आगे बढ़ाएं।'' वित्त मंत्री सीतारमण भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के बड़े फैसले का बाद मीडिया से बात कर रही थीं। दरअसल, सोमवार (26 अगस्त) को आरबीआई नरेंद्र मोदी सरकार को लाभांश और अधिशेष कोष के मद से 1.76 लाख करोड़ रुपये हस्तांतरित करने का फैसला किया था। वित्त मंत्री सीतारमण ने प्रेस वार्ता के दौरान पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के आरोप का भी जवाब दिया। 

राहुल गांधी ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर 'आर्थिक त्रासदी' से बेखबर होने का आरोप लगाते हुए दावा किया कि आरबीआई से 'चोरी करने' से अब कुछ नहीं होने वाला है। 


राहुल गांधी ने अपने आधिकारिक हैंडल से ट्वीट किया, ''प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री इसको लेकर बेखबर हैं कि उनके खुद के द्वारा पैदा की गई आर्थिक त्रासदी को कैसे दूर किया जाए।'' 

उन्होंने दावा किया, ''आरबीआई से चुराने से काम नहीं चलने वाला है। यह किसी दवाखाने से बैंड-एड चुराकर, गोली लगने से हुए घाव पर लगाने जैसा है।''

राहुल गांधी के अलावा कांग्रेस पार्टी ने भी कहा है कि देश में आर्थिक इमेरजेंसी जैसे हालात हैं।

(पीटीआई-भाषा इनपुट के साथ)

Web Title: Nirmala Sitharaman asks all size entrepreneurs to work without worry & give reply to Rahul Gandhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे