नीरव मोदी को चौथी बार ब्रिटेन की अदालत से मिली मायूसी, 19 सितंबर तक हिरासत बढ़ी

By भाषा | Published: August 22, 2019 05:29 PM2019-08-22T17:29:55+5:302019-08-22T17:29:55+5:30

भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी को चौथी बार ब्रिटेन की अदालत से मायूसी हाथ लगी है। नीरव मोदी ने जमानत याचिका डाली थी। अदालत ने 19 सितंबर तक के लिए नीरव मोदी की हिरासत बढ़ा दी है।

Nirav Modi custody in UK jail extended till 19 September | नीरव मोदी को चौथी बार ब्रिटेन की अदालत से मिली मायूसी, 19 सितंबर तक हिरासत बढ़ी

भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी। (फाइल फोटो)

Highlightsभगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी की जमानत याचिका चौथी बार खारिज हो गई। ब्रिटेन की अदालत ने नीरव मोदी की हिरासत 19 सितंबर तक के लिए बढ़ा दी है।

भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी की हिरासत अवधि बृहस्पतिवार को 19 सितंबर तक के लिये बढ़ा दी गयी। नीरव मोदीब्रिटेन की जेल में बंद है। वेस्टमिंस्टर की मजिस्ट्रेट अदालत ने वीडियो लिंक के जरिये इस मामले की संक्षिप्त सुनवाई की।

नीरव मोदी करीब दो अरब डॉलर की बैंक धोखाधड़ी के मामले में भारत में वांछित है। उसे मार्च में यहां गिरफ्तार किया गया था और वह तब से स्थानीय वैंड्सवर्थ कारावास में है।

ब्रिटेन के कानून के आधार पर उसे हर चार सप्ताह के बाद हिरासत की अवधि को बढ़ाने के लिये अदालत में पेश किया जाता है।

इससे पहले पिछली पेशी में मुख्य न्यायाधीश एम्मा अर्बथनॉट ने संकेत दिया था कि दोनों पक्ष प्रत्यर्पण के लिये प्रस्तावित पांच दिन की सुनवाई पर जल्दी ही सहमत हो सकते हैं। यह सुनवाई भी वीडियो लिंक के जरिये ही हुई थी।

अदालत इससे पहले कई बार नीरव मोदी की जमानत याचिका खारिज कर चुकी है। पिछले महीने ब्रिटेन के उच्च न्यायालय ने भी नीरव मोदी की जमानत याचिका खारिज कर दी थी। यह उसकी चौथी जमानत याचिका थी। उच्च न्यायालय द्वारा याचिका खारिज होने के बाद यह नीरव मोदी की दूसरी पेशी है।

Web Title: Nirav Modi custody in UK jail extended till 19 September

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे