नयी दिल्ली, 23 नवंबर राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (एनआईओएस) की अध्यक्ष प्रो. सरोज शर्मा ने मंगलवार को कहा कि संस्थान नयी राष्ट्रीय शिक्षा नीति की सिफारिशों को ध्यान में रखते हुए सांकेतिक भाषा पाठ्यक्रम, भारतीय ज्ञान परंपरा पर पाठयक्रम विकसित कर रहा है।
प्रो. शर्मा ने एनओआईएस के 32वें स्थापना दिवस समारोह को संबोधित करते हुए यह बात कही ।
उन्होंने कहा कि एनआईओएस देश के दूर दराज क्षेत्रों में हर शिक्षार्थी तक गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिये कार्यरत है और डिजिटल मुक्त स्कूल में पंजीकरण कराने वाले छात्रों की संख्या लगातार बढ़ी है।
उन्होंने मुक्त बुनियादी शिक्षा के स्तर पर भारतीय ज्ञान परंपरा पाठ्यक्रमों का आठ विदेशी भाषाओं में अनुवाद किये जाने का भी उल्लेख किया ।
इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) के पूर्व निदेशक प्रो. जे एस राजपूत एवं अन्य लोग मौजूद थे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।