दिल्ली में कोविड-19 से दिसंबर में गई नौ लोगों की जान गई

By भाषा | Updated: December 31, 2021 17:01 IST2021-12-31T17:01:19+5:302021-12-31T17:01:19+5:30

Nine people died in December from Kovid-19 in Delhi | दिल्ली में कोविड-19 से दिसंबर में गई नौ लोगों की जान गई

दिल्ली में कोविड-19 से दिसंबर में गई नौ लोगों की जान गई

नयी दिल्ली, 31 दिसंबर राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 से दिसंबर में अभी तक नौ लोगों की मौत हो चुकी है, जो पिछले चार महीने में सर्वाधिक है।

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में नवंबर में कोविड-19 से सात, अक्टूबर में चार और सितंबर में पांच लोगों की मौत हुई थी।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, शहर में 30 दिसंबर को कोविड-19 के 1,313 नए मामले सामने आए, जो 26 मई के बाद आए सर्वाधिक दैनिक मामले हैं। वहीं, संक्रमण दर बढ़कर 1.73 प्रतिशत हो गई। शहर में बृहस्पतिवार को संक्रमण से किसी की मौत नहीं हुई।

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, 27 और 28 दिसंबर को संक्रमण से एक-एक व्यक्ति की मौत हुई थी। शहर में सोमवार तक संक्रमण के कुल 14,46,415 मामले सामने आए थे। 14.18 लाख से अधिक लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। दिल्ली में नवंबर के अंत तक कोरोना वायरस संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या 25,098 थी, जो 30 दिसंबर को बढ़कर 25,107 हो गई।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, भारत में ‘ओमीक्रोन’ के 309 नए मामले सामने आने के बाद, देश में इस स्वरूप के मामले बढ़कर 1,270 हो गई।

आंकड़ों के अनुसार, ‘ओमीक्रोन’ के सामने आए 1,270 मामलों में से, 374 लोग स्वस्थ हो गए या अन्य स्थानों पर चले गए हैं। भारत में महाराष्ट्र में सबसे अधिक 450 मामले सामने आए। इसके बाद दिल्ली में 320, केरल में 109 और गुजरात में 97 मामले सामने आए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Nine people died in December from Kovid-19 in Delhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे