मिजोरम में कोविड-19 के नौ नए मामले आए सामने

By भाषा | Updated: December 15, 2020 10:48 IST2020-12-15T10:48:39+5:302020-12-15T10:48:39+5:30

Nine new cases of Kovid-19 surfaced in Mizoram | मिजोरम में कोविड-19 के नौ नए मामले आए सामने

मिजोरम में कोविड-19 के नौ नए मामले आए सामने

आइजोल, 15 दिसंबर मिजोरम में मंगलवार को कोविड-19 के नौ नए मामले आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,049 हो गई ।

एक अधिकारी ने बताया कि नए मामलों की पुष्टि रैपिड एंटीजन जांच से हुई है। पांच नए मामले आइजोल जिले में सामने आए हैं जबकि तीन लांगतलाई और एक लुंगलेई जिले के हैं।

एक मरीज में कोविड-19 के लक्षण हैं, जबकि बाकी मरीजों में कोई लक्षण नहीं है।

अधिकारी ने बताया कि राज्य में 173 मरीजों का उपचार चल रहा है जबकि 3,869 मरीज ठीक हो चुके हैं।

मिजोरम में संक्रमण से अब तक सात लोग दम तोड़ चुके हैं।

मिजोरम में अब तक 1,65,763 नमूनों की जांच हुई है। इनमें से सोमवार को 1,146 नमूनों की जांच हुई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Nine new cases of Kovid-19 surfaced in Mizoram

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे