गौतम बुद्ध नगर में कोरोना वायरस के नौ नए मामले
By भाषा | Updated: March 18, 2021 13:35 IST2021-03-18T13:35:43+5:302021-03-18T13:35:43+5:30

गौतम बुद्ध नगर में कोरोना वायरस के नौ नए मामले
नोएडा, 18 मार्च जनपद गौतम बुद्ध नगर में बृहस्पतिवार सुबह तक कोविड-19 के नौ नए मरीज मिले हैं तथा बीते 24 घंटे में 17 मरीज ठीक हुए।
जिला निगरानी अधिकारी डॉक्टर सुनील दोहरे ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यहां के विभिन्न अस्पतालों में 67 मरीजों का उपचार चल रहा है।
दोहरे ने बताया कि यहां संक्रमण के कुल 25,701 मामले हैं। अब तक कोविड-19 की वजह से 91 लोगों की मौत हो चुकी है। उन्होंने बताया कि विगत कुछ दिनों में कोरोना वायरस संक्रमण में तेजी आई है जिसे देखते हुए जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।