गौतमबुद्ध नगर में अलग-अलग जगहों से नौ बदमाश गिरफ्तार

By भाषा | Updated: July 16, 2021 18:08 IST2021-07-16T18:08:33+5:302021-07-16T18:08:33+5:30

Nine miscreants arrested from different places in Gautam Budh Nagar | गौतमबुद्ध नगर में अलग-अलग जगहों से नौ बदमाश गिरफ्तार

गौतमबुद्ध नगर में अलग-अलग जगहों से नौ बदमाश गिरफ्तार

नोएडा, 16 जुलाई गौतमबुद्ध नगर जिले की पुलिस ने अलग-अलग इलाकों से नौ कथित बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के प्रवक्ता बताया कि ईकोटेक-3 थाना की पुलिस ने कथित शातिर बदमाश राहुल को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी के चोरी की कई घटनाओं में शामिल होने का पता चला।

प्रवक्ता के मुताबिक ईकोटेक-3 थाने की पुलिस ने सुत्याना गांव के पास हुकुम सिंह नामक कथित बदमाश को गिरफ्तार किया, उसके पास से एक देसी तमंचा और कारतूस बरामद हुआ है। उन्होंने बताया कि सिंह पूर्व भी जेल जा चुका है। पुलिस ने इसके अलावा पांच लोगों को शराब की अवैध बिक्री करने के आरोप में गिरफ्तार किया। अफसर अली नाम के एक अन्य आरोपी को चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया।

थाना बादलपुर पुलिस ने बीती रात गश्त के दौरान एक कथित गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया। बादलपुर थाना के प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि बीती रात विश्नोली गेट के पास राजीव नामक युवक को गिरफ्तार कर उसके पास से डेढ़ किलोग्राम गांजा बरामद किया।

वहीं, गौतम बुद्ध नगर पुलिस ने दो कथित भू- माफियाओं की करोड़ों की संपत्ति गैंगस्टर अधिनियम की धारा 14 (1) के तहत कुर्क की। रबूपुरा थाना के प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि जेवर क्षेत्र में सक्रिय दो कथित भू-माफिया रतन तथा सतीश की करोड़ों की संपत्ति धारा 14 (1) के तहत कुर्क की गई। दोनों आरोपी अवैध रूप से जमीन कब्जा करने के मामले में गैंगस्टर अधिनियम के तहत निरुद्ध हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Nine miscreants arrested from different places in Gautam Budh Nagar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे