दिल्ली में टीके का नौ दिन का भंडार शेष : टीकाकरण बुलेटिन

By भाषा | Updated: September 17, 2021 00:52 IST2021-09-17T00:52:51+5:302021-09-17T00:52:51+5:30

Nine days of vaccine stock left in Delhi: Vaccination bulletin | दिल्ली में टीके का नौ दिन का भंडार शेष : टीकाकरण बुलेटिन

दिल्ली में टीके का नौ दिन का भंडार शेष : टीकाकरण बुलेटिन

नयी दिल्ली, 16 सितंबर दिल्ली में कोविड-19 टीके का मौजूदा भंडार नौ दिनों तक के लिए शेष है। बृहस्पतिवार को दिल्ली सरकार द्वारा जारी बुलेटिन में यह जानकारी दी गयी।

ताजा टीकाकरण बुलेटिन के अनुसार बृहस्पतिवार सुबह तक कोवैक्सीन की 2,17,250 खुराक और कोविशील्ड की 12,97,790 खुराक बची थीं।

बुलेटिन के अनुसार बुधवार को कोवैक्सीन की 1,37,910 और खुराक आयीं।

दिल्ली सरकार को अबतक टीकों की 1,53,14,150 खुराक मिल चुकी हैं जिनमें कोवैक्सीन की 34,28,360 खुराक और बाकी कोविशील्ड की खुराक थीं।

दिल्ली में अब तक लोगों को टीकों की 1,54,90,709 खुराक दी जा चुकी है। उनमें निजी अस्पतालों में दी गयी खुराक भी शामिल हैं। अबतक दिल्ली में 1,09,26,459 लोगों को पहली खुराक लगी है जबकि 45,64,250 को दूसरी खुराक भी दे दी गयी हैं।

बुधवार को लोगों को टीके की 1,37,831 खुराक दी गई, जिनमें से 83,092 पहली खुराक थी जबकि 54,739 दूसरी खुराक थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Nine days of vaccine stock left in Delhi: Vaccination bulletin

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे