दिल्ली में कारोबारी को लूटने के आरोप में नौ गिरफ्तार

By भाषा | Updated: July 25, 2021 23:23 IST2021-07-25T23:23:53+5:302021-07-25T23:23:53+5:30

Nine arrested for robbing businessman in Delhi | दिल्ली में कारोबारी को लूटने के आरोप में नौ गिरफ्तार

दिल्ली में कारोबारी को लूटने के आरोप में नौ गिरफ्तार

नयी दिल्ली, 25 जुलाई उत्तर पश्चिम दिल्ली के पीतमपुरा इलाके में कारोबारी से 30 लाख रुपये की हुई लूट में कथित तौर पर शामिल नौ लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि डकैती में पांच लोग शामिल थे जिनकी पहचान रजत (21), संतोष (24), दीपक (23), परवीन सिद्दीकी (24) और समीर (25) के तौर पर की गई है जबकि पूरी घटना की साजिश रचने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। कथित साजिशकर्ताओं की पहचान जफर (25), राकेश (26), विकास (26) और सुमित (21) के तौर पर की गई है। पुलिस ने इसके पास से लूटी गई 30 लाख रुपये की राशि भी बरामद करने का दावा किया है।

पुलिस ने बताया कि पांच जुलाई को चार अज्ञात व्यक्ति प्रवीण जैन के कार्यालय में चावल का नमूना देखने के बहाने आए थे और वहां पर बंदूक के बल पर रुपये और मोबाइल फोन लूट कर फरार हो गए थे।

पुलिस उपायुक्त (उत्तर पश्चिम) उषा रंगनानी के मुताबिक सीसीटीवी से पुलिस को पता चला कि लुटेरे सुलेमान नगर से आए थे, इस दौरान उनकी मोटरसाइकिल के नंबर का भी पता चला। इसके आधार पर सबसे पहले विकास और सुमित की गिरफ्तारी हुई और अपराध में शामिल दोनों मोटरसाइकिल को बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि इनसे पूछताछ के बाद बाकी आरोपियों का पता चला, सभी सुलेमान नगर के ही रहने वाले थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Nine arrested for robbing businessman in Delhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे