केरल में रात का कर्फ्यू, रविवार का लॉकडाउन तत्काल हटाया जाएगा : विजयन

By भाषा | Updated: September 7, 2021 21:00 IST2021-09-07T21:00:47+5:302021-09-07T21:00:47+5:30

Night curfew in Kerala, Sunday's lockdown to be lifted immediately: Vijayan | केरल में रात का कर्फ्यू, रविवार का लॉकडाउन तत्काल हटाया जाएगा : विजयन

केरल में रात का कर्फ्यू, रविवार का लॉकडाउन तत्काल हटाया जाएगा : विजयन

तिरुवनंतपुरम, सात सितंबर केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने मंगलवार को कहा कि राज्य में रात के कर्फ्यू और रविवार के लॉकडाउन जैसे प्रतिबंधों को तुरंत हटाने का फैसला किया गया है।

इस बीच मंगलवार को राज्य में कोविड के 25,772 नए मामले सामने आए। मुख्यमंत्री ने कहा कि रविवार के लॉकडाउन और रात के कर्फ्यू को वापस लेने का फैसला कोविड समीक्षा बैठक के दौरान किया गया था क्योंकि राज्य में संक्रमण दर (टीपीआर) सितंबर के पहले सप्ताह में गिरकर 17.91 प्रतिशत हो गयी जो अगस्त के अंतिम सप्ताह में करीब 18.49 प्रतिशत थी।

मंगलवार को यह दर 15.87 प्रतिशत थी।

विजयन ने कहा कि अगर लोग और सतर्क रहें तो नए मामलों की संख्या में कमी लायी जा सकती है।

ओणम त्योहार के बाद कोविड के दैनिक मामलों के 30,000 से अधिक हो जाने के बाद सरकार ने इस पर काबू के लिए सोमवार से शनिवार तक रात 10 बजे से सुबह छह बजे तक कर्फ्यू लगाया था।

राज्य सरकार ने मंगलवार शाम को एक आदेश भी जारी किया जिसमें कहा गया है कि प्रदेश में रात 10 बजे से सुबह छह बजे तक लगाए गए प्रतिबंध और रविवार के विशेष कड़े प्रतिबंध तुरंत वापस लिए जाएंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Night curfew in Kerala, Sunday's lockdown to be lifted immediately: Vijayan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे