राजस्थान में एक लाख से अधिक आबादी वाले शहरों में रात का कर्फ्यू

By भाषा | Updated: December 31, 2020 23:38 IST2020-12-31T23:38:23+5:302020-12-31T23:38:23+5:30

Night curfew in cities with more than one lakh population in Rajasthan | राजस्थान में एक लाख से अधिक आबादी वाले शहरों में रात का कर्फ्यू

राजस्थान में एक लाख से अधिक आबादी वाले शहरों में रात का कर्फ्यू

जयपुर, 31 दिसम्बर राजस्थान में एक लाख से अधिक आबादी वाले शहरों में नववर्ष के आयोजनों में लोगों की भीड़ को रोकने के लिये रात का कर्फ्यू लगा दिया गया है जो रात आठ बजे से सुबह छह बजे तक जारी रहेगा।

गृह विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि किसी प्रकार का कोई आयोजन और पटाखे छोडने की अनुमति नहीं होगी। बाजार शाम सात बजे बंद हो जायेंगे और पुलिस अधिकारियों को रात के इस कर्फ्यू का पालन सुनिश्चित करने के लिये कहा गया है।

दीपावली की तरह सरकार ने कोविड-19 मरीजों के स्वास्थ्य की सुरक्षा और आम जनता को पटाखो के धुंये से बचाने के लिये इसकी बिक्री और इसे जलाने पर प्रतिबंध लगाया है।

जयपुर के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त राहुल प्रकाश ने बताया कि आज रात को नाकाबंदी और सघन पेट्रोलिंग की व्यवस्था की गई है। पुलिस दल क्लब, होटल्स, रेस्टोरेंट पर आयोजनों को रोकने के लिये कड़ी निगरानी रखेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Night curfew in cities with more than one lakh population in Rajasthan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे